वार्डों में से गंदगी रहेगी दूर, सफाईकर्मी रहेंगे भरपूर

सीतापुर नगर पालिका परिषद के किसी भी वार्ड में अब सफाई कर्मियों की कमी नहीं रहेगी। हर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 10:10 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 10:10 PM (IST)
वार्डों में से गंदगी रहेगी दूर, सफाईकर्मी रहेंगे भरपूर
वार्डों में से गंदगी रहेगी दूर, सफाईकर्मी रहेंगे भरपूर

सीतापुर: नगर पालिका परिषद के किसी भी वार्ड में अब सफाई कर्मियों की कमी नहीं रहेगी। हर वार्ड में पर्याप्त सफाई कर्मचारी रहेंगे और तय समय पर कार्य करेंगे। अभी तक नगर पालिका क्षेत्र के वार्डों में समुचित सफाई कार्य नहीं हो पाता था।

गंदगी के कारण आमजन को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इस अव्यवस्था को दूर करने के लिए वार्डवासी जब सभासद से शिकायत करते थे तो वह सफाई कर्मियों की कमी की मजबूरी बताते थे। सभासदों का कहना है एक तो सफाई कर्मी कम हैं उनमें से कोई न कोई छुट्टी पर रहता था। इन सभी कारणों के चलते वार्ड की पर्याप्त सफाई नहीं हो पा रही है। सभासदों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर पालिका परिषद ने नये सफाई कर्मियों को तैनात करना शुरू किया है।

बोर्ड बैठक में उठा था मुद्दा

नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में सभासदों ने सफाई कर्मियों की कमी का मुद्दा जोरशोर से उठाया था। सभासदों का कहना था वार्ड की अच्छे ढंग से सफाई नहीं हो पा रही है। इसलिए वार्ड में पर्याप्त सफाई कर्मियों को तैनात किया जाए। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष राधेश्याम जायसवाल ने जल्द से जल्द सफाई कर्मियों के तैनाती का आश्वासन दिया था। सफाई कर्मियों ने भी उठाई थी मांग

नगर पालिका के सफाई कर्मियों ने भी पालिका प्रशासन को ज्ञापन देते हुए बैकलाग सफाई कर्मियों को तैनात करने की मांग की थी। अधिशासी अधिकारी ने मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया था। वर्जन

'नगर पालिका के सभी वार्डों में पर्याप्त सफाई कर्मी रहें इसके लिए तैनाती की जा रही है। अब सभी वार्डों में मानक अनुसार सफाईकर्मी मौजूद रहेंगे'।

जागेंद्र सिंह, सफाई निरीक्षक

नगर पालिका परिषद, सीतापुर

'शहर को स्वच्छ बनाने के लिए मानक के अनुरूप सफाई कर्मियों की तैनाती होना जरूरी है। प्रत्येक वार्ड में इन सफाई कर्मियों को रखा जाएगा, जो सफाई व्यवस्था देखेंगे। एक वार्ड में आठ कर्मचारी अवश्य रहेंगे।'

वैभव त्रिपाठी, ईओ

नगर पालिका परिषद, सीतापुर

chat bot
आपका साथी