शपथ के बाद अब नए प्रमुख दौड़ाएंगे विकास रथ

नोडल अधिकारियों ने नव निर्वाचित दिलाई ब्लाक प्रमुखों को शपथ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 12:01 AM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 12:03 AM (IST)
शपथ के बाद अब नए प्रमुख दौड़ाएंगे विकास रथ
शपथ के बाद अब नए प्रमुख दौड़ाएंगे विकास रथ

सीतापुर : जिले के नव निर्वाचित 19 ब्लाक प्रमुख व 1978 बीडीसी ने मंगलवार को पद व गोपनीयता की शपथ ली। डीएम की ओर से नामित नोडल अधिकारियों ने ब्लाक प्रमुखों को शपथ दिलाई। शपथ के बाद ब्लाक प्रमुखों ने क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक की और विकास कार्यों का खाका खींचा। शपथ के समय ब्लाकों में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम रहे। ब्लाक गेट व परिसर पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात रहा।

हरगांव : नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख राम देवी वर्मा (पासी) को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट शिशिर कुमार ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। विधायक सुरेश राही, नगर पंचायत अध्यक्ष गफ्फार खां व पूर्व ब्लाक प्रमुख माला वर्मा मौजूद रहीं।

मिश्रिख : विधायक रामकृष्ण भार्गव की मौजूदगी में एसडीएम गिरीश झा ने नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख राम किकर पांडेय को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। पूर्व एमएलसी भरत त्रिपाठी, मुनींद्र अवस्थी, नमिता अवस्थी, भास्कर मिश्र मौजूद रहे।

पिसावां : नोडल अधिकारी डीसी मनरेगा सुशील कुमार श्रीवास्तव ने ब्लाक प्रमुख मिथलेश कुमार यादव को शपथ दिलाई। इस मौके पर विधायक शशांक त्रिवेदी, बीडीओ अजीत कुमार यादव मौजूद रहे।

महमूदाबाद : नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख मुकेश वर्मा ने मंगलवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। एसडीएम रामदरश राम ने शपथ दिलाई। विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा भी मौजूद रहे।

मास्टरबाग : नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख कसमंडा मुन्नी देवी को कृष्ण मुरारी जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। बाद में ब्लाक प्रमुख ने सभी 102 बीडीसी को शपथ दिलाई। सिधौली : नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख रामबख्श रावत को एसडीएम संतोष राय ने शपथ दिलाई। रेउसा : विधायक ज्ञान तिवारी की मौजूदगी में जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार ने नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख मंजू देवी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। सरैंया : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच डीडीओ राकेश कुुमार पांडेय ने पहला ब्लाक प्रमुख रावेंद्र कुमार उर्फ अजय यादव को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इमलिया सुल्तानपुर : एसडीएम सदर न्यायिक पूर्णिमा सिंह ने ब्लाक प्रमुख एलिया रीता सिंह को शपथ दिलाई। महोली : नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख जगदीश पासी को एसडीएम पीपी राठौर ने शपथ दिलाई। सूर्यकुंड के प्रधान अतुल मिश्र को प्रधान संघ का अध्यक्ष चुना गया। महोली विधायक शशांक त्रिवेदी, राजेश शुक्ला मौजूद रहे। बेहटा : अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार ने ब्लाक प्रमुख कल्पना वर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। बिसवां : एसडीएम अनुपम मिश्रा ने ब्लाक प्रमुख शांति यादव को शपथ दिलाई। 140 बीडीसी सदस्यों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। विधायक महेंद्र सिंह यादव व पूर्व विधायक रामपाल यादव मौजूद रहे। गोंदलामऊ : पीडी एके सिंह ने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख नमिता अवस्थी को शपथ दिलाई। बीडीसी की शपथ के बाद क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक की गई। विधायक रामकृष्ण भार्गव, सांसद प्रतिनिधि राजकुमार सोनी, मुनींद्र अवस्थी, बबलू अवस्थी मौजूद रहे। खैराबाद : नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख अजय विश्वकर्मा को एसडीएम सदर अमित भट्ट ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ के बाद क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक भी हुई। मछरेहटा : ब्लाक प्रमुख मिथिलेश कुमारी को जिला कृषि रक्षा अधिकारी श्याम नारायण राम ने शपथ दिलाई। लहरपुर : एसडीएम न्यायिक मिथिलेश कुमार त्रिपाठी ने ब्लाक प्रमुख उमाशंकर वर्मा को शपथ दिलाई। शपथ कार्यक्रम में भाजपा विधायक सुनील वर्मा मौजूद रहे। तालगांव : एसडीएम लहरपुर पीएल मौर्या ने परसेंडी ब्लाक प्रमुख राजेंद्र प्रसाद को शपथ दिलाई। बीडीसी सदस्यों को शपथ दिलाई गई। सकरन : भूमि संरक्षण अधिकारी राजित राम ने ब्लाक प्रमुख सकरन मिथिलेश कुमारी वर्मा को शपथ दिलाई। रामपुर मथुरा : ब्लाक प्रमुख तारा देवी को एक्सईएन आरईएस ईशम सिंह ने शपथ दिलाई।

chat bot
आपका साथी