एनएच पर दुश्वारियां, तैयार हो रहा 'चुनावी प्लेटफार्म'

सीतापुर सीन-1 तारीख 21 सितंबर। सीतापुर बाईपास पर शिवपुरी मोड़ के पास रिक्शा पलट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 11:48 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 11:48 PM (IST)
एनएच पर दुश्वारियां, तैयार हो रहा 'चुनावी प्लेटफार्म'
एनएच पर दुश्वारियां, तैयार हो रहा 'चुनावी प्लेटफार्म'

सीतापुर :

सीन-1

तारीख : 21 सितंबर। सीतापुर बाईपास पर शिवपुरी मोड़ के पास रिक्शा पलट गया। संयोगवश, कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी भी वहीं से गुजर रहे थे। इस पर उन्होंने कांग्रेसियों के साथ बाईपास के कुछ गड्ढों को श्रमदान कर भरा। इसके बाद चौड़ीकरण का काम करा रही फर्म ने भी कुछ हलचल दिखाई। समय गुजरा और अब स्थिति फिर से बदहाल हो गई है। लोग जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को विवश हैं। सीन-2

तारीख : 26 सितंबर। बरेली नेशनल हाईवे पर महोली के पास सपा नेता अरुण दीक्षित की अगुवाई में युवाओं की टोली ने इस सड़क के गड्ढे भरे। सपाइयों ने इस सड़क की दुर्दशा पर तख्ती लगाकर तंज भी कसा- एनएच 24 'गड्ढा मुक्त' है। दुर्घटना से देर भली, धीरे चलें। सड़क की बदहाली पर गड्ढा भरो सियासत के जरिये आमजन के लिए मुश्किलों का सबब बनी सड़क का मुद्दा उठाया है।

दरअसल, सीतापुर-बरेली नेशनल हाईवे पर बारिश के बाद राहगीरों के लिए दिक्कतें और बढ़ गईं हैं। जगह-जगह गड्ढे आमजन के लिए परेशानियों का सबब बन गए हैं। गाड़ियां फंस रहीं हैं। यही वजह है कि इस सड़क के गड्ढों से 'पॉलिटिकल प्लेटफार्म' भी तैयार हो रहा है। कांग्रेस के बाद सपा ने भी इस सड़क पर सियासी तीर छोड़ दिया है। गड्ढा भरो सियासत से भले ही आमजन को कोई राहत न मिलने लेकिन, यह जरूर दिखाता है कि यह सड़क आने वाले चुनाव में भी मुद्दा जरूर बनेगी। जाम भी आम

नेशनल हाईवे पर जाम तो अब आम हो गया है। रविवार को नवीनचौक के पास जाम लगा। इससे पहले महोली के पास भी ट्रक गड्ढे में फंस गई थी, जिस वजह से करीब 15 घंटे यातायात अव्यवस्थित रहा था। हैरानी की बात यह है कि इतनी मुश्किलों के बावजूद जिम्मेदार इस सड़क से यात्रा करने वालों के दर्द को नजरअंदाज कर रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर छलक रहा दर्द

सीतापुर-बरेली एनएच इंटरनेट मीडिया पर भी छाया है। इस सड़क को लेकर आए दिन लोग इंटरनेट मीडिया पर अपनी दिक्कतों को बताने वाली पोस्ट साझा करते हैं। कोई धूल को चीरकर चलती गाड़ियों की तस्वीर साझा करता है तो कोई पानी भरे गड्ढे दिखाता है।

chat bot
आपका साथी