कर दिया खेल, आवेदन करने वालों का नाम सूची से गायब

दो पदों के साक्षात्कार के लिए 60-60 अभ्यर्थियों को बुलाया गया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 12:43 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 12:43 AM (IST)
कर दिया खेल, आवेदन करने वालों का नाम सूची से गायब
कर दिया खेल, आवेदन करने वालों का नाम सूची से गायब

सीतापुर : अरे, हमने तो आवेदन किया था। सूची में नाम नजर नहीं आ रहा। भाई मेरा नाम भी साक्षात्कार सूची में नहीं है। आवेदन तो हमने भी किया था। सूची से नाम ही गायब कर दिया। कोई सूचना भी नहीं दी। हमें भी सूचना नहीं दी गई थी, एक साथी ने फोन किया तो विकास भवन आए हैं। सूची में नाम तो लिखा है..कुछ इसी तरह की अफरातफरी दिखी विकास भवन सभागार में। सभागार में चल रहे पोषण मिशन के साक्षात्कार के दौरान कई अभ्यर्थी अपना नाम सूची से गायब होने की शिकायत कर रहे थे। दरअसल, बाल विकास विभाग की ओर से पोषण मिशन के तहत ब्लाक कोआर्डिनेटर व सहायक के पदों पर आउटसोर्सिंग से वैकेंसी निकाली गई थी। सेवायोजन विभाग की वेबसाइट पर आवेदन कराए गए थे। बाद में यह प्रक्रिया रोक दी। शनिवार को अचानक से साक्षात्कार कार्यक्रम लगा दिया गया।

रवि और शुभम को नहीं मिला सूची में नाम

सभागार की दीवार पर चस्पा सूची में नाम देख रहे रवि व शुभम को अपना नाम नजर नहीं आया। अभ्यर्थियों ने कहा कि, उन्होंने आवेदन तो किया था। सूची से नाम गायब कर दिया गया। सहायक पद के लिए आवेदन करने वाले शिवम श्रीवास्तव को साक्षात्कार की सूचना नहीं दी गई थी। किसी साथी के बताने पर विकास भवन पहुंचे थे। वहीं फरीद को शुक्रवार की देर शाम सूचना मिली थी। सूची देख रहे संजय ने बताया कि, उन्हें भी सूचना नहीं दी गई थी। 'सीडीओ से वार्ता हुई है। सेवायोजन पोर्टल की सूची और संस्था की सूची का मिलान किया जाएगा। इसके बाद प्रक्रिया पूरी की जाएगी।'

- राजकपूर, डीपीओ

chat bot
आपका साथी