6012 लाभार्थियों को भेजी गई शहरी आवास की किस्त

सभी निकायों के लाभार्थियों को भेजी गई आवास की किस्त

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 11:50 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 12:15 AM (IST)
6012 लाभार्थियों को भेजी गई शहरी आवास की किस्त
6012 लाभार्थियों को भेजी गई शहरी आवास की किस्त

सीतापुर : 6012 लाभार्थियों के खाते में जब प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की किस्त पहुंची तो, उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। एनआइसी में मौजूद सभी दस लाभार्थियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। शहरी क्षेत्र में पक्की छत का सपना पूरा होने की खुशी उनके चेहरों पर नजर आई।

इन लाभार्थियों में दूसरी किस्त पाने वाले भी शामिल थे। लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री का लाइव प्रसारण भी देखा। बिसवां विधायक महेंद्र सिंह यादव, हरगांव विधायक सुरेश राही, डीएम विशाल भारद्वाज, पीओ डूडा सुधीर गिरि, पियूष मिश्रा आदि ने मुख्यमंत्री का संबोधन सुना। संबोधन के बाद मुख्यमंत्री ने डीबीटी के जरिए लाभार्थियों के खातों में धनराशि अंतरित की। जिले की सभी नगर निकायों में भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री का संबोधन सुना। मुख्यमंत्री ने जिले के 1365 लाभार्थियों के खाते में आवास की पहली व 1968 लाभार्थियों के खाते में दूसरी किस्त की धनराशि का ऑनलाइन अंतरित की। दो हजार से अधिक लाभार्थियों को शहरी आवास की तीसरी किस्त भेजी गई। लाभार्थियों को पहली किस्त के तौर पर 50 हजार व दूसरी किस्त के लाभार्थियों के खातों में 1.50 लाख रुपये व तीसरी किस्त में 50 हजार रुपये भेजे गए हैं।

कितने लाभार्थियों को भेजी गई धनराशि

- 11 निकाय हैं जिले में

- 1365 लाभार्थियों को पहली किस्त दी गई

- 1968 लाभार्थियों को दूसरी किस्त भेजी गई

- 2679 आवास लाभार्थियों को तहसरी किस्त मिली

आंकड़ों में आवास और लाभार्थी

- 28838 शहरी आवास योजना का लक्ष्य है

- 23901 लाभार्थी पात्र हैं

- 19500 लाभार्थियों को पूर्व में पहली किस्त भेजी गई

- 15503 लाभार्थियों को दूसरी किस्त भेजी जा चुकी है

- 7434 को तीसरी किस्त पहले भेजी गई है

- 14330 आवासों में छत पड़ चुकी है

- 10298 शहरी आवास पूर्ण हो चुके हैं

chat bot
आपका साथी