10 घंटे मंडी में डटे रहे विधायक, दो पर केस दर्ज

सोमवार देर रात तक चलती रही अधिकारियों की जांच

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Jan 2021 11:53 PM (IST) Updated:Tue, 05 Jan 2021 11:53 PM (IST)
10 घंटे मंडी में डटे रहे विधायक, दो पर केस दर्ज
10 घंटे मंडी में डटे रहे विधायक, दो पर केस दर्ज

सीतापुर : धान खरीद में गड़बड़ी करने वालों की पहुंच इतनी है कि, केंद्र प्रभारी व ठेकेदार पर एफआइआर दर्ज कराने में हरगांव विधायक को दस घंटे लालपुर मंडी में ही गुजारने पड़े। सुबह 11:30 बजे मंडी पहुंचे विधायक रात नौ बजे तक वहीं डटे रहे। सिटी मजिस्ट्रेट, डिप्टी आरएमओ व अन्य अधिकारियों की जांच ही चलती रही। आखिरकार रात नौ बजे के बाद केंद्र प्रभारी व ठेकेदार पर एफआइआर दर्ज कराई गई। पीसीएफ के जिला प्रबंधक अतुल चौधरी ने कोतवाली में दी तहरीर में अधिकारियों की जांच का हवाला देते हुए किसानों की शिकायतों का उल्लेख भी किया। किसान राजू से 1500 रुपये तौल के नाम पर, 25 रुपये प्रति बोरी व 450 रुपये डीजल के नाम पर लिए गए। किसान जगदीश, बालकराम ने भी अपने बयानों में केंद्र प्रभारी रविकांत संत व ठेकेदार बृजेश शुक्ला की ओर से रुपये मांगने की बात कही। कोतवाली प्रभारी ओपी राय ने बताया, पीसीएफ जिला प्रबंधक की तहरीर पर केंद्र प्रभारी व ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

विधायक ने दूसरी बार खोला जिम्मेदारों के खिलाफ मोर्चा

धान खरीद में गड़बड़ी की शिकायतों पर हरगांव विधायक सुरेश राही ने दो नवंबर को भी लालपुर मंडी में धरना दिया था। उस समय अधिकारियों ने उन्हें समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया था। लालपुर मंडी के खरीद केंद्रों पर किसानों से अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर विधायक सोमवार को फिर से मंडी पहुंचे थे। गड़बड़ी की शिकायतों पर उन्होंने मोर्चा खोल दिया। खरीद रजिस्टर में लिखे किसानों के नंबर पर बात करने पर फर्जी खरीद का मामला भी सामने आ गया। तहसीलदार ने रजिस्टर पर दर्ज किसान के नंबर पर फोन किया तो किसान खुद को आजमगढ़ का निवासी होना बताया।

chat bot
आपका साथी