माइनर कटी, 400 बीघे फसल जलमग्न

बरमी गांव के समीप से गुजरी अर्थना माइनर कटने से हुआ किसानों को नुकसान

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Jan 2021 11:50 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jan 2021 11:50 PM (IST)
माइनर कटी, 400 बीघे फसल जलमग्न
माइनर कटी, 400 बीघे फसल जलमग्न

सीतापुर : बरमी गांव के समीप से गुजरी अरथाना माइनर कटने से किसानों की करीब 400 बीघा फसल जलमग्न हो गई। गेहूं के खेतों में दो फिट ऊंचाई तक पानी भरा है। खेतों में पानी भरने से फसलों को नुकसान पहुंचा। सरसो, अलसी व आलू फसल को नुकसान हुआ। जिन खेतों में कुछ दिन पहले ही गेहूं की बोआई की गई है, उन खेतों में पानी भरने से किसानों को नुकसान हुआ है। वहीं, नहर का पानी बरमी गांव में भी भर गया। गांव के 20 से अधिक लोगों के घरों में नहर का पानी पहुंच गया। घरों में पानी भरने से कई ग्रामीणों के घरों की दीवारों में दरारें भी पड़ गईं। माइनर कटने की सूचना पर विभागीय कर्मचारी मौके पर पहुंचे और नहर पटरी को बांधने का काम शुरू किया। देर शाम तक कर्मचारी नहर पटरी को बांध नहीं पाए थे।

इनके घरों तक पहुंचा पानी

मिश्रिख-उरदौली माइनर से निकली अर्थना नहर का टेल बरमी रेलवे स्टेशन के पास ही है। नहर कटने से बरमी गांव के चोखेलाल, रेवती, विनोद कुमार, बेचेलाल, संतोष व राजेश आदि के घरों में पानी भर गया। बृजलाल, राजकृमार, भगौती, रामखेलावन, अंकित, चंद्रिका आदि ग्रामीणों के घरों में भी नहर का पानी भरा है। रोजगार सेवक अमित कश्यप ने बताया कि, घरों में पानी भरने से ग्रामीणों को काफी नुकसान हुआ है। मनोरंजन कप क्रिकेट 17 को

सीतापुर : एक दिवसीय मनोरंजन कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 17 जनवरी को आरएमपी कॉलेज ग्राउंड पर होगा। इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। चारों टीमें घोषित कर दी गईं हैं। रत्नेश मिश्र ने बताया कि पहले मैच में सुबह नौ बजे टीचर्स इलेवन का मुकाबला पत्रकार सुपरकिग्स से होगा। दूसरे मैच में बैंकर्स इलेवन की टीम कलेक्ट्रेट एकादश से भिड़ेगी। दोनों मुकाबलों के विजेता इसी दिन फाइनल में टकराएंगे।

टीचर्स इलेवन

रत्नेश कुमार मिश्र, एहतिशाम आलम कप्तान, अनिल अवस्थी, नित्यानंद, हर्षवर्धन, राजेश मलिक, अभिषेक तिवारी, दीपक वर्मा, अर्जित सिंह, आरिफ सलीम, शिवम तिवारी व नितेश शर्मा।

बैंकर्स इलेवन

मोहित तिवारी कप्तान, अजीत यादव, भूपेश, रितिक, अमित, सीताराम, अनुराग, आर्यकांत, जितेंद्र, मनीष कुमार, गौरव सिंह व आर्यमनी मिश्र।

पत्रकार सुपरकिग्स

अरविद मिश्र, शिवप्रकाश मिश्र, गोविद मिश्र, इरफान गाजी, अयाज, रिजवान, समीर, आशीष मिश्र, इंदू श्रीवास्तव, प्रियांशु मिश्र, आनंद तिवारी, अभिषेक सिंह व अनुराग मिश्र।

कलेक्ट्रेट टीम

मनीष अवस्थी कप्तान, मोहित पांडेय, रवि तिवारी, मनीष बाजपेई, रितेश सिंह, प्रतीक महेंद्र, सुधीर वर्मा, सौम्यस्वरूप श्रीवास्तव, भूपेश सिंह, कमलेंद्र यादव, राहुल वर्मा, अर्जित पाठक व सूर्यांश।

chat bot
आपका साथी