फौजदारपुरवा में नौ घर कटे, कई गांवों में घुसा पानी

रेउसा के फौजदारपुरवा परमेश्वरपुरवा आदि गांवों पर मंडराया बाढ़ का खतरा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 11:05 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 11:05 PM (IST)
फौजदारपुरवा में नौ घर कटे, कई गांवों में घुसा पानी
फौजदारपुरवा में नौ घर कटे, कई गांवों में घुसा पानी

सीतापुर: खतरे के निशान पर पहुंचा शारदा नदी का पानी लहरपुर तहसील के दहेली, मीतमऊ, नकहा, रतौली डीह, परेवा आदि गांवों में पानी भर गया है। नदी का पानी कोल्हूपुरवा बचाव परियोजना के ऊपर से बह रहा है।

वहीं, रेउसा तहसील के गांव फौजदारपुरवा, परमेश्वरपुरवा, जटपुरवा आदि गांवों में घाघरा का पानी कहर ढा रहा है। मंगलवार शाम तक फौजदारपुरवा निवासी नौ ग्रामीणों के घर घाघरा की धार में समा गया है। वहीं रामपुर मथुरा ब्लाक के अखरी, मिश्रनपुरवा आदि कई गांवों पर कटान का खतरा मंडरा रहा है। नदियों का पानी ग्रामीणों की मुश्किल बन गया है। नौ घर व 12 बीघा जमीन नदी में समाई:

रेउसा: घाघरा व शारदा नदियों का पानी दिन-प्रतिदिन मुसीबत बनता जा रहा है। मंगलवार शाम तक गांव फौजदारपुरवा निवासी लल्लन, लक्ष्मी नारायण, हरिहर, भारत, रामचंद्र, राजकुमार, सुशील कुमार आदि के कच्चे-पक्के मकान नदी में समा गए। रामनरेश व जिमीदार की झोपड़ी भी नदी की धार में बह गई। वहीं उमानिवास, राममूरत, गोमती, राधेश्याम, राजू, सुशील कुमार, किशोरी आदि किसानों की 12 बीघा कृषि योग्य भूमि भी कट गई। कटान से बचाव को कराया जा रहा कार्य भी नदी में डूब गया है।

खुद के घर पर चलाया हथौड़ा:

शोभाराम, श्यामलाल, मथुरा आदि ग्रामीण मंगलवार को खुद का घर तोड़ते नजर आए। घर का जरूरी सामान निकालकर ट्रैक्टर-ट्राली में भरकर ग्रामीण सुरक्षित ठिकाने की ओर प्रस्थान कर गए । काशीपुर, मल्लापुर, द्वारकी, जटपुरवा, म्योड़ी छोलहा, परमेश्वरपुरवा, मरेली, नगीनापुरवा, चहलारी घाट सहित गांव के नीचे स्थानों व नालों में घाघरा व शारदा नदियों का पानी भर रहा है। क्षेत्रीय लेखपाल सदानंद के मुताबिक बनबसा बैराज से पानी छोड़ा गया है। बाढ़ की संभावना बढ़ गई है। खाली स्थानों पर पानी भर रहा है। कटान भी तेज हो गई है।

कटान के मुहाने पर कई घर:

सेउता: परमेश्वरपुरवा गांव निवासी श्रीराम, निर्मल, रमेश, धनीराम, रामचंद आदि ग्रामीणों के घर कटान के मुहाने पर हैं। नदी का पानी तेजी से गांव की ओर बढ़ रहा है। श्रीरामपुरवा व धूसपुरवा के समीप बनाया गया तटबंध भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

chat bot
आपका साथी