अब इलाज के लिए नहीं पड़ेगा भटकना

सीतापुर : भाजपा सरकार गरीबों की मदद के लिए हरसंभव प्रयासरत है। आयुष्मान भारत योजना से अ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 11:00 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 11:00 PM (IST)
अब इलाज के लिए नहीं पड़ेगा भटकना
अब इलाज के लिए नहीं पड़ेगा भटकना

सीतापुर : भाजपा सरकार गरीबों की मदद के लिए हरसंभव प्रयासरत है। आयुष्मान भारत योजना से अब किसी गरीब को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। यह बात मुख्य अतिथि के रूप में सांसद कौशल किशोर ने सीएचसी पर आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को स्वास्थ्य बीमा कार्ड वितरित करते हुए कही।

इस दौरान उन्होंने 16 लाभार्थियों को बीमा कार्ड वितरित किये। कार्ड पाते ही लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के चलते अब किसी गरीब को इलाज के लिए इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा। किसी भी सरकारी व प्राइवेट अस्पताल में 5 लाख रुपये तक इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा सिधौली में कुल 26000 लोगों को ये कार्ड वितरित किये जाने हैं। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख विजय पांडेय, सीएचसी अधीक्षक डॉ. आरसी चौधरी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामकरन रावत, बच्चे बाजपेयी, मनोज त्रिवेदी, यमुना अवस्थी, मन्नू ¨सह, प्रतीक ¨सह, सौरभ ¨सह, ज्ञानी, दुर्गेश कुमार, सौरभ गिरि, अनिल गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी