युवक की मौत, और मिले 132 कोरोना संक्रमित

बुधवार को शहर पाए गए 50 से अधिक कोरोना के मरीज।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 11:54 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 11:54 PM (IST)
युवक की मौत, और मिले 132 कोरोना संक्रमित
युवक की मौत, और मिले 132 कोरोना संक्रमित

सीतापुर : कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। मरीजों और कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। अधिकारी, कर्मचारी, डाक्टर, व्यापारी व आमजन कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। बुधवार को महोली कस्बे के मास्टर कालोनी निवासी युवक की मौत हो गई। युवक अमित वाजपेयी लखनऊ के कमांड अस्पताल में भर्ती था। करीब एक सप्ताह पहले कमांड अस्पताल की जांच में ही उसे कोरोना पाजिटिव पाया गया था। वहीं, बुधवार सुबह आई रिपोर्ट में जिले में 132 कोरोना संक्रमित पाए गए। इन संक्रमितों में 50 से अधिक कोरोना मरीज शहर में मिले हैं। अतिरिक्त मजिस्ट्रेट शिशिर कुमार की जांच रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर मथुरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांडा में कुछ स्वास्थ्य कर्मियों की रिपोर्ट में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। आंख अस्पताल व रामगढ़ चीनी मिल, बिसवां चीनी मिल में भी कोरोना संक्रमित मिले हैं।

पालिका ने कराया सैनिटाइजेशन :

शहर में कोरोना मरीजों के बढ़ते आंकड़े को देख पालिका ने शहर में कई स्थानों पर सैनिटाइजेशन कराया। पालिका कर्मियों ने कलेक्ट्रेट सहित कोरोना मरीज पाए जाने वाले मुहल्लों में दवा का छिड़काव किया।

शहर के इन मोहल्लों में मिले कोरोना संक्रमित :

बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में शहर के मोहल्ला सिविल लाइन, अफसर कालोनी, स्वरूपनगर, आंख अस्पताल, ब्रह्मपुरी, आवास विकास, आदर्शनगर, अहाता कप्तान, तरीनपुर, आर्यनगर, घूरामऊ, श्रीनगर कालोनी, नई बस्ती, रामकृष्णपुरी, शीशमहल कालोनी आदि में कोरोना मरीज मिले हैं।

ग्रामीण इलाकों में इन स्थानों पर पाए गए मरीज :

गोंदलामऊ इलाके की रामगढ़ चीनी मिल में आठ कर्मचारी पाजिटिव पाए गए। इसके अलावा बिसवां चीनी मिल, इमलिया-परसेंडी, इमलिया सुल्तानपुर, तंबौर व बिसवां इलाके में कोरोना मरीज मिले हैं। इसी तरह रामपुर मथुरा, कसमंडा, खैराबाद, मिश्रिख, सिधौली इलाके में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

कंट्रोल रूम में फोन मिलाइए, समस्या दर्ज कराइए :

संसू, सीतापुर : अगर किसी कोरोना संक्रमित को होम आइसोलेशन में किसी प्रकार की समस्या हो रही हैं, तो कंट्रोल रूम में फोन कर समस्या दर्ज करा सकता है। कंट्रोल रूम में मौजूद डाक्टरों से परामर्श भी ले सकता है। मरीजों व आमजन की सहूलियत और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला पंचायत के नेहरू हाल सभागार में एकीकृत कमांड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया गया है। सीडीओ अक्षत वर्मा ने बताया कि, एकीकृत कमांड कंट्रोल सेंटर 24 घंटे क्रियाशील रहेगा। अधिकारियों, चिकित्सकों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कंट्रोल सेंटर के नंबर जारी किए गए हैं। जारी नंबरों पर आमजन अपनी समस्या बता सकते हैं। होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना मरीजों को अगर उनको कोई समस्या है या कोई जानकारी चाहते हैं नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

इन नंबरों पर करें संपर्क :

प्रशासन ने कोविड कमांड सेंटर के दो बेसिक 05862-242400 व 05862-240009 टेलीफोन नंबर जारी किए हैं। इसके अलावा 9451350046, 9451350080, 9451350014 नंबर भी जारी किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी