कोविड से दो की मौत, छह बच्चों समेत 75 नए रोगी

सीएमओ ने कहा कोरोना संक्रमण दर में आई गिरावट 215 और लोगों ने जीती कोरोना से जंग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 10:50 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 10:50 PM (IST)
कोविड से दो की मौत, छह बच्चों समेत 75 नए रोगी
कोविड से दो की मौत, छह बच्चों समेत 75 नए रोगी

सीतापुर: कोविड से जिले में और दो लोगों की मौत हो गई है। इस तरह अब तक जिले में कोविड से मरने वालों का आंकड़ा 158 हो गया है। शनिवार रात से रविवार दोपहर तक हुई दो रोगियों की मौत की पुष्टि सीएमओ ने की है।

उधर, बीते शनिवार रात सीएमओ को प्राप्त 2930 सैंपल की रिपोर्ट में कुल 75 नए केस मिले हैं। इसमें छह बच्चे, 32 महिलाएं भी संक्रमित हो गई हैं। 55 वर्ष या इससे कम 21 वर्ष तक की आयु के संक्रमितों की संख्या 81 है, जबकि 55 वर्ष से अधिक आयु वाले 18 नए कोविड रोगी मिले हैं। वैसे सीएमओ का कहना है कि अब जिले में कोरोना संक्रमण का फैलाव कम हो रहा है। इधर पिछले कई दिनों से संक्रमण की दर में काफी गिरावट देखने को मिल रही है।

सीएमओ ने भी तीमारदारों की सफलता को सराहा

सीएमओ डॉ. मधु गैरोला ने बताया, कोविड से 215 और लोग जंग जीत गए हैं। उन्होंने बताया, इस तरह अब तक कुल 10,126 कोरोना रोगी संक्रमण से मुक्त होने में सफल रहे हैं। सीएमओ ने तीमारदारों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें अपने रोगी की ठीक तरह से देखभाल करने के लिए बधाई भी दी है।

सीएमओ ने कहा, तीमारदारों की सेवा और देखभाल से ही संभव हो पाया है कि 8,222 कोरोना रोगी घर में रहकर अपनों के उपचार से स्वस्थ हुए हैं। हालांकि कोविड अस्पताल में इलाज से भी 1904 कोविड रोगी संक्रमण को हरा पाए हैं। इसमें डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के स्टाफ के साथ ही तीमारदारों की भूमिका भी अत्यंत सराहनीय रही है। तीमारदार अपने रोगी को स्वस्थ करने में सफल हुए हैं। अब तक की कोविड रिपोर्ट

सैंपलिग- 4,55,199

पॉजिटिव केस - 11,684

घर में रहकर ठीक हुए - 8,222

अस्पताल से ठीक हुए- 1904

कोविड से जंग हारे- 158

वर्तमान में एक्टिव रोगी- 1400

पिछले महीने भर में ठीक हुए- 5142

chat bot
आपका साथी