कोरोना से छह की मौत, 235 नए रोगी मिले

सीतापुर जिले में कोविड से मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। सीएमओ की गुरुवार को आई दैनि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 09:52 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 09:52 PM (IST)
कोरोना से छह की मौत, 235 नए रोगी मिले
कोरोना से छह की मौत, 235 नए रोगी मिले

सीतापुर : जिले में कोविड से मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। सीएमओ की गुरुवार को आई दैनिक रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक रोगियों के आंकड़ों में और छह की वृद्धि हुई है। इस तरह अब तक जिले में कोविड से मरने वालों की कुल संख्या 148 हो गई है। बुधवार को आई 2564 सैंपलों की जांच रिपोर्ट में 235 नए कोविड रोगी मिले हैं। इसमें 159 पुरुष व 76 महिलाएं हैं। इनमें 31 बच्चे भी कोविड से संक्रमित हो गए हैं। सबसे अधिक 161 रोगी 55 साल से कम आयु के मिले हैं। 43 रोगी 55 वर्ष से भी अधिक आयु के हैं।

150 और रोगी होम आइसोलेशन से बाहर आए

सीएमओ डॉ. मधु गैरोला ने बताया, गुरुवार दोपहर तक 150 और रोगी होम आइसोलेशन से बाहर आ गए हैं। ये लोग अपनों की देखरेख में संक्रमणमुक्त हो गए हैं। इस तरह अब तक कुल 9,666 लोग संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। इसमें 7,796 वह लोग हैं जो घर में रहकर अपनों की देखरेख में संक्रमण मुक्त हुए हैं। इनके अलावा 1870 ऐसे लोग हैं जो कोविड अस्पताल में इलाज से ठीक हुए हैं। सीएमओ ने बताया, जिले में कोविड रोगियों में रिकवरी काफी अच्छी देखने को मिल रही है। उन्होंने बताया, वर्तमान में जिले में एक्टिव कोविड रोगियों की कुल संख्या 1571 है, जबकि पिछले महीने भर में ठीक होने वालों की संख्या 4790 हो गई है।

1231 रोगी हैं होम आइसोलेशन में

सीएमओ ने बताया, अब होम आइसोलेशन में सिर्फ 1231 रोगी हैं। इनकी देख रहे हो रही है। इनके अपने तो इनकी सेवा में लगे ही हैँ। साथ में आशा, एएनएम भी इनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही हैं। जरूरत के हिसाब में इन्हें दवाएं भी उपलब्ध करा रही हैं। उन्होंने बताया, वर्तमान में खैराबाद कोविड अस्पताल में तीन रोगी और जिला अस्पताल के एल-2 में 23 रोगियों का इलाज हो रहा है। जिले के 15 रोगी लखनऊ के अस्पतालों में भर्ती हैं।

chat bot
आपका साथी