कोचिग से लौट रही छात्रा के अपहरण, धर्म परिवर्तन के आरोप में दो गिरफ्तार

युवती को नीलगांव फन स्पॉट लिए जा रहे थे टेंपो सवार दो युवक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 11:09 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 11:09 PM (IST)
कोचिग से लौट रही छात्रा के अपहरण, धर्म परिवर्तन के आरोप में दो गिरफ्तार
कोचिग से लौट रही छात्रा के अपहरण, धर्म परिवर्तन के आरोप में दो गिरफ्तार

सीतापुर : बिसवां तिराहे के पास से कोचिग से पढ़कर घर लौटते समय दो युवकों ने युवती का अपहरण कर लेने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवती अटरिया थाना क्षेत्र की है। वह जिस टेंपो से कोचिग आई थी, उसी टेंपो में घर लौट रही थी। टेंपो पर सवार दो युवक उसे नीलगांव फन स्पॉट लिए जा रहे थे, पर रास्ते में महमूदाबाद मार्ग पर लालपुर चौराहे पर मिशन शक्ति का वाहन खड़ा था। मौजूद पुलिस कर्मियों ने टेंपो को रोकवाकर उसमें सवार लोगों से पूछताछ की और संदेह होने पर युवती के घर वालों को फोन कर मामले की जानकारी ली। जिस पर पुलिस युवती व दोनों युवकों को मिशन शक्ति वाहन से थाने लेकर आई थी। कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया, युवती की आयु करीब 19 वर्ष है और वह बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। आरोपित टेंपो चालक रंजीत युवती के गांव का ही है। रंजीत अपने शाहजहांपुर निवासी दोस्त मोनिस उर्फ कालिया पुत्र मोहम्मद शरीफ के साथ युवती को सिधौली कस्बे में बंदरियाबाग चौराहे से टेंपो पर बैठाया था। कोतवाली प्रभारी ने बताया, आरोपित रंजीत व उसके दोस्त मोनिस उर्फ कालिया को गिरफ्तार कर लिया गया है और युवती को भी सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया, युवती की मां की तहरीर पर दोनों नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध अपहरण, धमकी देने व धर्म परिवर्तन कराने और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा लिखा गया है।

उधर, इस मामले में युवती की मां ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि आरोपित रंजीत व उसके दोस्त मोनिस उर्फ कालिया ने उसकी बेटी का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर जबरन अपहरण किया था। युवती की मां ने मोनिस उर्फ कालिया पर अपनी बेटी के धर्म परिवर्तन कराने की धमकी का भी आरोप लगाया है।

chat bot
आपका साथी