जन आरोग्य के लाभार्थियों को बांटे पत्र

????, ??????? : ?????? ????? ?? ????????? ????????? ?????? ?? ???????? ???? ?? ??? ????????? ?? ????? ???? ???? ?????? ????? ?????? ?? ???????????? ?? ?????? ????? ?? ????? ??????????? ?? ???? ????? ?? ?????? ?? ??? ??????? ??????? ?? ??????? ??? ????? ?????? ?? ??? ?? ???????????? ??????? ???? ?? ?????? ?? ????? ??????? ?? ?????? ?? ???? ??? ????? ???? ?? ????? ???????? ????? ???? ???? ??:????? ??? ??????? ???? ???? ??? ??????? ??????? ??? ????? ?? ?????? ?? ??? ???? ?? ??? ???? ?????? ?????? ?? ??:????? ????? ??????? ??? ???

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 11:16 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 11:16 PM (IST)
जन आरोग्य के लाभार्थियों को बांटे पत्र
जन आरोग्य के लाभार्थियों को बांटे पत्र

सीतापुर : रामपुर मथुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयुष्मान भारत के तहत कार्यक्रम हुआ। विधायक ज्ञान तिवारी ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लाभार्थियों को पत्र बांटे और गरीबों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी। ज्ञान तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र की सत्ता संभालते ही गरीबों के बारे में सोचना शुरू कर दिया। उज्ज्वला योजना शुरू करके निश्शुल्क गैस कनेक्शन दिए। उसके बाद ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की समस्या को दूर करने के लिए कैंप लगवाकर गरीबों को निश्शुल्क बिजली कनेक्शन दिए गए। नगर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों के लिए घरों में शौचालयों का निर्माण कराया। इसके बाद जिन गरीबों के सिर पर छत नहीं थी, उनको मकान बनवाए। जन आरोग्य योजना शुरू की, जिसमें ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सेंटर खोलकर गरीबों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त उपचार किया जा रहा है। इस योजना से गरीब मरीजों को उपचार देने के लिए सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में सूचीबद्ध किया गया है। सीतापुर में जिला अस्पताल व अटरिया के ¨हद हास्पिटल को सेंटर बनाया गया है। लाभार्थी सरकार से भेजे गए पत्र के साथ अपना आधार कार्ड या परिचय पत्र ले जाकर जिला अस्पताल या सेंटर से कार्ड बनवा लें। उसके बाद वह जिले के साथ किसी भी जिले या प्रदेश में बने सेंटर पर कार्ड दिखाकर उपचार करा सकते हैं। जिसमें भर्ती, एक्सरे, जांचें, दवा, डिलीवरी आदि का पूरा खर्चा सरकार द्वारा किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी