शान से लहराया तिरंगा, चहुंओर गूंजा वंदेमातरम्

सरकारी व गैर सरकारी भवनों पर हुआ ध्वजारोहण

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Aug 2021 12:21 AM (IST) Updated:Tue, 17 Aug 2021 12:21 AM (IST)
शान से लहराया तिरंगा, चहुंओर  गूंजा वंदेमातरम्
शान से लहराया तिरंगा, चहुंओर गूंजा वंदेमातरम्

चित्र: 16 एसआइटी 16 से 25

स्वतंत्रता दिवस

- सरकारी व गैर सरकारी भवनों पर हुआ ध्वजारोहण

- विद्यालयों में ध्वजारोहण व हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

सीतापुर : स्वतंत्रता दिवस जिलेभर में राष्ट्र भावना व उल्लास के साथ मनाया गया। शासकीय, गैर शासकीय कार्यालयों, विद्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया। अधिकारियों व कर्मचारियों ने राष्ट्रगान का गायन किया। इसके बाद पौधारोपण किया। डीएम विशाल भारद्वाज ने कहा यह हमारा परम सौभाग्य है कि हम सभी लोग आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। जब देश अंग्रेजों के अधीन था तब हजारों देश भक्तों ने कुर्बानियां दीं तब यह अवसर आया है। विकास भवन में सीडीओ अक्षत वर्मा, एसपी आफिस व पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक आरपी आरपी सिंह ने ध्वजारोहण किया। पुलिस लाइन में सराहनीय सेवा पर पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया गया। बीएसए कार्यालय में बीएसए अजीत कुमार, नगर पालिका में अध्यक्ष राधेश्याम जायसवाल व ईओ वैभव त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया। उसके बाद सफाईकर्मियों को सम्मानित भी किया गया। सभी धर्मस्थलों में सर्वधर्म प्रार्थना सभा, जिला अस्पताल व कुष्ठ आश्रम में समाजसेवियों ने फल वितरण किया।

राजनीतिक व सामाजिक कार्यालयों में भी ध्वजारोहण

आरएसएस कार्यालय में विभाग प्रचारक बैरिस्टर, जिला सह संघ चालक राकेश सेठ व सह नगर संघ चालक विनय अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। जिला प्रचारक उपेंद्र, नगर प्रचारक कमलेश, ज्योति शंकर, सचिन त्रिपाठी मौजूद रहे। भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने ध्वजारोहण किया। भारत परिषद कार्यालय में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. वीके सिंह, मंडल अध्यक्ष रत्नेश द्विवेदी व संचालन जिला महासचिव आकाश राय ने किया। रोटरी क्लब अध्यक्ष सुजीत श्रीवास्तव ने शहीद भगतसिंह पार्क में राष्ट्रीय ध्वज फहराया व अमर शहीद सरदार भगत सिंह की प्रतिमा माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर मोहित अग्रवाल, डा. राजकुमार श्रीवास्तव, डा. प्रमोद धवन मौजूद रहे। इंडियन आरसेटी में पूर्व निदेशक केके पांडेय, वर्तमान निदेशक रंजीत कुमार ने ध्वजारोहण किया। भारतीय किसान यूनियन राष्ट्र शक्ति केंद्रीय कार्यालय दोना उद्योग में ध्वजारोहण हुआ।

विद्यालयों में ध्वजारोहण व हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

रीजेंसी पब्लिक स्कूल संस्थापक एमएफ जैदी, लखनऊ पब्लिक स्कूल में डायरेक्टर नेहा सिंह, महर्षि विद्या मंदिर में प्रधानाचार्य शिक्षा दीक्षित, आनंदी देवी इंटर कालेज में एआरटीओ माला वाजपेयी ने ध्वजारोहण किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कंपोजिट विद्यालय जमैयतपुर में वृद्धा कमला देवी ने ध्वजारोहण किया।

ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

सीतापुर : बिसवां तहसील में विधायक महेंद्र यादव ने ध्वजारोहण किया। कंदुनी में आइटीआइ परिसर में ध्वजारोहण किया गया। खैराबाद के नगर पालिका, बीसीएम अस्पताल, एआरटीओ कार्यालय में ध्वजारोहण हुआ। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मूड़ाखुर्द में 100 वर्षीय मलका देवी ने ध्वजारोहण किया। रामकोट के स्टेशन, थाना, पशु अस्पताल, पीएचसी, कृषि भवन, एफसीआइ गोदाम, जवाहरपुर चीनी मिल में भी ध्वजारोहण किया गया। मछरेहटा में ब्लाक प्रमुख मिथलेश कुमारी, पहला ब्लाक में प्रमुख अजय यादव ने ध्वजारोहण किया। नैमिषारण्य के ललिता देवी ऋषिकुल संस्कृत विद्यालय में प्रबंधक गोपाल शास्त्री ने ध्वजारोहण किया। सहगल इंटर कालेज, श्री गरुड़ध्वज वेदपाठशाला, नारदानंद आश्रम, गायत्री परिवार ट्रस्ट, बाला जी मंदिर में ध्वजारोहण हुआ। सिधौली तहसील में एसडीएम संतोष राय ने ध्वजारोहण हुआ। महोली तहसील में विधायक शशांक त्रिवेदी ने ध्वजारोहण किया। कोतवाली, ब्लॉक, नगर पंचायत कार्यालय, स्टेशन पर ध्वजारोहण हुआ। थानगांव के प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, रमाकर इंटर कालेज में ध्वजारोहण हुआ। हरगांव के ब्लाक, थाना, स्टेशन, पशु अस्पताल, नगर पंचायत कार्यालय, बिड़ला कालेज, गुरुनानक इंटर कालेज आदि में ध्वजारोहण हुआ। अटरिया के हिद इंस्टीट्यूट, थाना, पीएचसी, कुंवर भूषण सिंह स्मारक, कृषि विज्ञान केंद्र अंबरपुर में ध्वजारोहण किया गया। कल्ली पुलिस चौकी, प्राथमिक विद्यालय हाजीपुर, अमटामऊ, कोरौना इंटर कालेज में ध्वजारोहण हुआ। प्रावि उमरसा में प्रधानाध्यापक मीना मेहरोत्रा ने ध्वजारोहण किया। दिल्ली पब्लिक स्कूल व सीतापुर शिक्षण संस्थान में अध्यक्ष तनु श्री मेहरोत्रा व सचिव सुमन मेहरोत्रा ने ध्वजारोहण किया।

chat bot
आपका साथी