समीक्षा में अधीक्षकों को बताई योजना भी नहीं आ रही काम

सीतापुर गूगल मीट पर मीटिग में मंगलवार को एसीएमओ डॉ. पीके सिंह ने सीएचसी अधीक्षकों से बता

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 09:57 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 09:57 PM (IST)
समीक्षा में अधीक्षकों को बताई योजना भी नहीं आ रही काम
समीक्षा में अधीक्षकों को बताई योजना भी नहीं आ रही काम

सीतापुर : गूगल मीट पर मीटिग में मंगलवार को एसीएमओ डॉ. पीके सिंह ने सीएचसी अधीक्षकों से बताया था कि जहां पर भी टीकाकरण का केंद्र बनाएं। उस क्षेत्र की आशाओं को बुलाकर उनका स्वास्थ्य सर्वे देखा जाए। इन आशाओं को उनके क्षेत्र में दूसरी डोज से वंचित 45 वर्ष से ऊपर के लाभार्थियों के बारे में बताया जाना चाहिए। उन लाभार्थियों को आशा वैक्सीनेशन सेंटर पर लेकर आएं और उन लोगों को दूसरी डोज का टीका कराएं। आशाओं के कार्य को देखने के लिए दो एएनएम व सुपरवाइजरों को जिम्मेदारी देने को सीएचसी अधीक्षकों से बोला गया था। जिससे एएनएम व सुपरवाइजर अपने क्षेत्र के गांवों में जाकर देखें कि आशा कार्य कर रही हैं या नहीं। यदि कार्य कर रही हैं तो आशाओं को समस्या कहां पर आ रही है। दूसरी डोज से वंचित लाभार्थियों की सूची में अंकित मोबाइल नंबर पर फोन कर उनको बुलाने के लिए प्रत्येक वैक्सीनेशन सेंटर पर एक-एक आदमी लगाया जाए। लिस्ट न सर्वे और न ही टीकाकरण, कर्मी भी गैर हाजिर

एसीएमओ डॉ. पीके सिंह ने बताया, बुधवार के निरीक्षण में सांडा सीएचसी पर आरबीएसके की डॉ. निहाबानो मिली थीं। यह 9, 10 व 11 मई को अनुपस्थित थीं। आयुष्मान मित्र लक्ष्मी नारायण वर्मा कई दिन से गैर हाजिर था। मुहम्मद शोएब 11 व 12 मई को अनुपस्थित थे। फेमिली वेलफेयर काउंसिलिग नीतू 12 मई को अनुपस्थित थीं। इसके बाद एसीएमओ पड़ोस में दूसरे वैक्सीनेशन सेंटर प्राथमिक विद्यालय किरतापुर पहुंचे। यहां टीम मिली, पर कर्मियों के पास दूसरी डोज से वंचित लाभार्थियों की सूची नहीं थी। कर्मियों ने दोपहर 1.38 बजे तक 20 लाभार्थियों को टीका लगाया था। आशा रजनी, रेखा तिवारी बैठी थीं। इनके पास लाभार्थियों की सूची नहीं थी। सर्वे भी अपडेट नहीं था। यहां सुपरवाइजर भी नहीं था। रेउसा सीएचसी पर भी वैक्सीनेशन का बुरा हाल

बुधवार को ही एसीएमओ डॉ. पीके सिंह ने रेउसा सीएचसी पर भी वैक्सीनेशन का हाल जाना। यहां पर भी उन्हें वैक्सीनेशन की स्थिति काफी खराब मिली। अधीक्षक ने कोई प्लानिग नहीं की थी। सेवता पीएचसी पर एसीएमओ ने आशाओं को बुलाकर मीटिग की।

chat bot
आपका साथी