बदमाशों ने गृह स्वामी के बेटे पर झोंका फायर, ट्रामा में भर्ती

अस्पताल से रेफर युवक को पुलिस ने लखनऊ ट्रामा सेंटर में कराया भर्ती

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 11:25 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 11:51 PM (IST)
बदमाशों ने गृह स्वामी के बेटे पर झोंका फायर, ट्रामा में भर्ती
बदमाशों ने गृह स्वामी के बेटे पर झोंका फायर, ट्रामा में भर्ती

सीतापुर : थाना रामकोट क्षेत्र के अल्लीपुर अलीरजा गांव में गुरुवार रात बदमाशों ने निर्मल सिंह के घर को निशाना बनाया। पड़ोस में अजय यादव के घर का ताला तोड़ दिया। इसी बीच घरवाले जाग गए। देखा, कुछ बदमाश घर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी दौरान परिवार वालों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। बदमाश निर्मल सिंह के घर के पीछे खरफूस की झोपड़ी में जाकर छिप गए। उधर गांव वाले बदमाशों की तलाश कर रहे थे। इसी बीच निर्मल सिंह का बेटा अजीत यादव अपने घर के पीछे लघुशंका के लिए गया था। झोपड़ी में कुछ लोगों की आवाज सुनकर वह वही पहुंच गया। बदमाशों ने देखते ही उस पर सामने से फायर झोंक दिया। गोली अजीत को सीने के बगल में नीचे लगी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं मौके पर गिर पड़ा। फायर की आवाज सुनते ही गांव वालों ने बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ने की कोशिश की, पर वह भागने में सफल रहे।

उधर, वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष रामकोट संजीत सोनकर कटीली चौकी प्रभारी समेत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायल अजीत यादव को जिला अस्पताल में लाया गया, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद भी डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए अजीत यादव को लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। थानाध्यक्ष संजीत सोनकर ने बताया, घायल अजीत यादव की हालत स्थिर है। उसका स्वास्थ्य परीक्षण चल रहा है। एक्स-रे हो गया है।दमाशों की तलाश में लगी पुलिस

थानाध्यक्ष संजीत सोनकर ने बताया कि बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमें बनाई गई हैं और वह संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। उन्होंने बताया कि बदमाशों के बारे में सुराग लगाने के लिए पुलिस टीम लगी हुई हैं। कुछ संदिग्ध लोगों को उठाया भी गया है। इन लोगों से पूछताछ चल रही है। उम्मीद है की आज से कल तक पूरे मामले का राजफाश हो जाएगा। ट्रामा सेंटर में दारोगा व कांस्टेबल की लगाई ड्यूटी

थानाध्यक्ष ने बताया, घायल अजीत यादव के स्वास्थ्य परीक्षण की निगरानी और सुरक्षा के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर में दारोगा मोती लाल यादव व एक कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई है। दारोगा से घायल अजीत के स्वास्थ्य के बारे में पल-पल की अपडेट भी ली जा रही है।

chat bot
आपका साथी