किसी को कलम दवात, तो कोई आरी निशान पर लड़ेगा चुनाव

प्रधान व बीडीसी के दावेदारों ने निशान पाकर तेज किया प्रचार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 10:58 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 10:58 PM (IST)
किसी को कलम दवात, तो कोई आरी निशान पर लड़ेगा चुनाव
किसी को कलम दवात, तो कोई आरी निशान पर लड़ेगा चुनाव

सीतापुर : उगता सूरज निशान मिला है। कुछ पर्चे भी खरीद लिए हैं। अरे हमें तो कप प्लेट मिला है। पोस्टर का आर्डर दे दीजिए। थोड़े नमूना मतपत्र भी खरीद लीजिए। जिला पंचायत सदस्यपद के उम्मीदवारों को प्रतीक चिह्न मिलते ही कुछ इस तरह की बातें सदर तहसील में सुनाई दी। नाम वापसी के बाद शाम करीब चार बजे से उम्मीदवारों को प्रतीक चिह्न आवंटन की प्रक्रिया शुरू हुई। सुबह से चुनाव निशान की आस में सदर तहसील आए उम्मीदवारों की भीड़ नामांकन कक्षों के बाहर जमा हो गई। चुनाव निशान पाकर उम्मीदवारों की चेहरे खिल गए। वहीं ब्लाकों में भी प्रधान, बीडीसी व ग्राम पंचायत सदस्यों को चुनाव चिह्न वितरित कर दिए गए। चुनाव निशान मिलने के बाद उम्मीदवारों ने प्रचार तेज कर दिया। मतदाताओं को मतपत्र का नमूना देकर वोट करने की अपील की जाने लगी।

जिला पंचायत सदस्य को आवंटित किए गए निशान

आरी, उगता सूरज, कप और प्लेट, कलम दवात, केतली, कैंची,क्रेन, गलमा, गिटार, घुड्सवार, छड़ी, छाता, झोपड़ी, टाइपराटर, टेलीफोन, टेलीविजन, ट्रैक्टर, ताला-चाबी, थरमस, तराजू, ढोलक आदि चुनाव चिह्न जिला पंचायत सदस्यों को आवंटित किए गए। प्रतीक चिह्न आवंटन नाम के पहले अक्षर के मुताबिक किया गया।

प्रधानों को मिले यह चुनाव चिह्न

अनाम ओसाता किसान, इमली, कन्नी, कार, किताब, कैमरा, कैरमबोर्ड, कोट, छत का पंखा, टेबल लैंप, गदा, गले का हार, घंटी, चारपाई, चूड़ियां, टोरी, डेस्क, धान का पेड़, धनुष, दरवाजा, तांगा, तोप व त्रिशूल आदि प्रतीक चिह्न प्रधान पद के उम्मीदवारों को आवंटित किए गए।

इन प्रतीक चिह्नों पर चुनाव लडेंगे बीडीसी उम्मीदवार

क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों को अनार, अलाव व आदमी, अंगूठी, आटा-चक्की, ईंट, कड़ाही, कांच का गिलास, कुंआ, केला का पेड़ व गुल्ली-डंडा प्रतीक चिह्न आवंटित किया गया है। ग्राम पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों को भी प्रतीक चिह्न आवंटित कर दिए गए हैं।

बाक्स

ब्लाक के बाहर बिकने लगे नमूना मतपत्र

पिसावां : उम्मीदवारों का प्रतीक चिह्न आवंटित होने से पहले से ही ब्लाक के बाहर नमूना मतपत्र व पोस्टर-बिल्ले की दुकानें सज गई। प्रधान, बीडीसी व ग्राम पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों ने मोलभाव भी शुरू कर दिया। चुनाव निशान मिलने के बाद उम्मीदवारों की भीड़ इन दुकानों पर नजर आई। दावेदारों ने नमूना मतपत्र की खरीद अधिक की।

chat bot
आपका साथी