18 प्लस कोविड टीकाकरण में हरगांव-महोली जिले में अव्वल

323549 लोगों को अब तक जिले में लगा टीका 57309 लोगों को दूसरी डोज भी लग चुकी है 131100 युव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Jun 2021 12:14 AM (IST) Updated:Mon, 28 Jun 2021 12:14 AM (IST)
18 प्लस कोविड टीकाकरण में हरगांव-महोली जिले में अव्वल
18 प्लस कोविड टीकाकरण में हरगांव-महोली जिले में अव्वल

323549 लोगों को अब तक जिले में लगा टीका

57309 लोगों को दूसरी डोज भी लग चुकी है

131100 युवाओं को टीकाकरण का है लक्ष्य

70997 युवाओं को लग चुका है पहला डोज

54.15 प्रतिशत युवा कर चुके हैं टीके में हिस्सेदारी

कोविड टीकाकरण

पायलट प्रोजेक्ट में नहीं शामिल हैं हरगांव व महोली सीएचसी फिर भी प्रदर्शन में जिले में अव्वल

अभियान वाले छह ब्लाकों में 58 प्रतिशत के साथ सबसे अच्छा प्रदर्शन मछरेहटा सीएचसी का रहा

निर्मल पांडेय, सीतापुर : 18 प्लस के लोगों को कोविड टीकाकरण में जिले में सबसे अव्वल हरगांव और महोली सीएचसी हैं। ऐसे में इन दोनों अस्पतालों के अधीक्षक और उनके स्टाफ की कार्यशैली की सराहना स्वाभाविक भी है। बड़ी बात यह भी है कि हरगांव व महोली सीएचसी कोविड टीकाकरण के पायलट प्रोजेक्ट में शामिल नहीं है। इसके बाद भी ये दोनों अस्पताल कोविड टीकाकरण में जिले में अव्वल हैं। टीकाकरण मामले में सबसे फिसड्डी सीएचसी की बात करें तो पहला है, जो सबसे निचले पायदान पर है। 18 प्लस के लोगों के टीकाकरण की रफ्तार

हरगांव में 85.2 प्रतिशत, महोली 75.8 प्रतिशत, एलिया 70.4 प्रतिशत, गोंदलामऊ 66.4 प्रतिशत, खैराबाद 62.6 प्रतिशत, रामपुर मथुरा 52.7 प्रतिशत, महमूदाबाद 49.5 प्रतिशत, तंबौर 48.1 प्रतिशत, पिसावां 45.7 प्रतिशत, रेउसा 42.8 प्रतिशत, सांडा 38.3 प्रतिशत, बिसवां 33.8 प्रतिशत, पहला 23.5 प्रतिशत।

अभियान वाले छह ब्लाकों में मछरेहटा टॉप पर

कसमंडा, मिश्रिख, मछरेहटा, परसेंडी, लहरपुर व सिधौली ब्लाक में पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर 18 प्लस वालों को टीका लगाया जा रहा है। इन में अब तक मछरेहटा में 58 प्रतिशत, लहरपुर में 57 प्रतिशत, मिश्रिख में 52.8 प्रतिशत लोगों को टीका लगाया गया है। इसी तरह कसमंडा ब्लाक में 52.6 प्रतिशत, परसेंडी में 44.5 प्रतिशत, सिधौली ब्लाक में 47.3 प्रतिशत युवाओं को वैक्सीन की पहली डोज लग गई है।

अर्बन सीएचसी में 86.7 प्रतिशत युवाओं को लगा टीका

अर्बन क्षेत्र में इस्माइलपुर, दुर्गापुरवा, सदर बाजार, पीएसी की सीएचसी में भी टीकाकरण का ग्राफ काफी अच्छा देखने को मिल रहा है। यहां अब तक 86.7 प्रतिशत युवाओं को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। अर्थात लक्ष्य 15,700 के सापेक्ष जून महीने में अब तक 13,617 युवाओं का टीकाकरण किया जा चुका है।

वर्जन--

कोविड टीकाकरण में हरगांव व महोली ब्लाक की सीएचसी का प्रदर्शन जिले में सबसे अच्छा है। इसलिए यहां का स्टाफ बधाई का पात्र भी है। हमारी कुछ सीएचसी हैं, जिनका टीकाकरण कार्यक्रम अच्छा नहीं है। इन लोगों से भी कहा जा रहा है कि वह लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।

- डॉ. मधु गैरोला, सीएमओ

chat bot
आपका साथी