सुरक्षित रहे जीवन, घर में रहकर इंडोर गेम से बहला रहे मन

कोरोना के कारण बेवजह बाहर निकलने की है मनाही

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 01:03 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 01:03 AM (IST)
सुरक्षित रहे जीवन, घर में रहकर इंडोर गेम से बहला रहे मन
सुरक्षित रहे जीवन, घर में रहकर इंडोर गेम से बहला रहे मन

सीतापुर: कोरोना संक्रमण से निजात पाना है तो प्रभावी रोकथाम तक घर पर ही रहना सबसे अच्छा है। ऐसा स्वास्थ्य विशेषज्ञ व सरकार का कहना है। घर से लोग बेवजह बाहर न निकले इसलिए सरकार ने साप्ताहिक लाकडाउन व कोरोना क‌र्फ्यू लगा रखा है। स्कूलों को तो पहले से ही बंद कर दिया गया था। बाजार में भी सिर्फ उपयोगी वस्तुओं की दुकानें कुछ समय के खोलने के निर्देश दिए गए है। बंदी के चलते बच्चे व अभिभावक दोनों ही घरों में ही सीमित है। बच्चों को जहां बाहर खेलने को नहीं मिल रहा है वहीं अभिभावक भी बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। ऐसे में अभिभावक बच्चों के साथ एक मित्र की भूमिका में आ गए हैं। वह बच्चों के साथ इंडोर गेम खेल रहे हैं और एक दूसरे का टाइम पास कर रहे हैं।

योग और इंडोर गेम से कट रहा समय

सुभाष नगर निवासी खेल शिक्षक राज शर्मा प्रतिदिन बच्चों के साथ सुबह सुबह योग करते हैं। योग से अपनी इम्युनटी को मजबूत कर रहे हैं। उनका कहना है बच्चे घर में जल्दी बोर होने लगते हैं। कुछ घंटे आनलाइन क्लास चलने के बाद अपना व बच्चों का समय पास करने के लिए यह सब करना पड़ रहा है। दोपहर में पत्नी, बच्चों बेटे युवराज व बेटी वसुंधरा के साथ कैरम, लूडो, चेस खेलते हैं। वहीं मुहल्ला लोहारबाग निवासी प्रवीण मेहरोत्रा भी बच्चों के साथ घर पर ही समय बिता रहे हैं। उनका कहना है घर से बाहर निकलना अभी ठीक नहीं है। बच्चे घर ही सुरक्षित रहें इसके लिए वह भी बाहर नहीं निकल रहे हैं। बच्चों के साथ अच्छा समय कट रहा है। दोपहर में हम सब परिवार के सदस्यगण बच्चों का मन घर में लगा रहे इसके लिए कुछ न कुछ चेस, कैरम, लूडो और भी तरह तरह के गेम खेलते रहते हैं। मैं तो सभी से यही अपील करूंगा कि घर पर ही रहना सबसे सुरक्षित है इसलिए घर पर ही रहें। जब हालात सुधर जाएंगे तो बाहर आना जाना शुरू कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी