बालिका शिक्षा के प्रति अभिभावक गंभीर रहें

बिड़ला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में नवनिर्मित बालिका वर्ग के भवन का उद्घाटन विजया शर्मा ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि खुशी की बात है इस संस्था में सह शिक्षा की सुविधा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 11:11 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 02:26 AM (IST)
बालिका शिक्षा के प्रति अभिभावक गंभीर रहें
बालिका शिक्षा के प्रति अभिभावक गंभीर रहें

सीतापुर : बिड़ला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में नवनिर्मित बालिका वर्ग के भवन का उद्घाटन विजया शर्मा ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि खुशी की बात है, इस संस्था में सह शिक्षा की सुविधा है। शिक्षा के प्रति अभिभावकों को सदैव गंभीर रहना चाहिए। शिक्षा ही आगे बढ़ने व लक्ष्य पाने का माहौल उपलब्ध कराती है। बालिका शिक्षा तो बहुत जरूरी है। अवध शुगर मिल के अधिशासी अध्यक्ष डीके शर्मा ने कहा शिक्षा को लेकर बालक-बालिका में कोई भेद न करें। शिक्षित बालिका दो घरों को रोशन करती है। प्राचार्य रामचेत सिन्हा ने बताया कि विद्यालय में कुल 2110 छात्र पंजीकृत हैं। इनमें 662 बालिकाएं हैं। नवीन बालिका वर्ग का भवन शिक्षा में अहम भूमिका निभाएगा। शूरवीर सिंह, विजयवीर राणा, प्रमोद कुमार, राकेश त्यागी, अरविद मिश्र आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी