कीचड़ में फंसी डीएम-एसपी की गाड़ी, धक्का लगाया तब निकली

सीतापुर ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने पहुंचे बड़े साहबों को ग्रामीणों के ही सहारे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 10:48 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 10:48 PM (IST)
कीचड़ में फंसी डीएम-एसपी की गाड़ी, धक्का लगाया तब निकली
कीचड़ में फंसी डीएम-एसपी की गाड़ी, धक्का लगाया तब निकली

सीतापुर : ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने पहुंचे बड़े साहबों को ग्रामीणों के ही सहारे की जरूरत पड़ गई। कीचड़ में फंसी डीएम-एसपी की गाड़ी तब आगे बढ़ीं जब ग्रामीणों ने धक्का देकर निकाला।

रास्ते में कीचड़ में फंसी डीएम व एसपी की गाड़ी को निकलवाने के लिए एसडीएम महमूदाबाद दौड़ लगाते नजर आए। मशक्कत के बाद आला अधिकारियों की गाड़ी कीचड़ से निकली और बाढ़ प्रभावित इलाके का जायजा लिया। दरअसल, डीएम विशाल भारद्वाज व एसपी आरपी सिंह रामपुर मथुरा ब्लाक इलाके के गांव अखरी में बाढ़ की स्थितियों व बचाव कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उनके साथ क्षेत्रीय विधायक ज्ञान तिवारी भी थे। गांव अखरी व हरपालपुर के बीच तटबंध के रास्ते पर दोनों अधिकारियों की गाड़ी कीचड़ में फंस गई। हालांकि दोनों आला अधिकारी गाड़ी से नीचे उतर चुके थे। वहीं, अधिकारियों की गाड़ी फंसी देख महमूदाबाद एसडीएम सुरेश कुमार दौड़कर वहां पहुंचे। ग्रामीणों से धक्का लगवाकर गाड़ी निकलवाई गई।

अखरी पहुंचे डीएम, बाढ़ से बचाव का जाना हाल

संभावित बाढ़ के खतरे से निपटने की तैयारियों का हाल जानने अखरी गांव पहुंचे डीएम विशाल भारद्वाज ने ग्रामीणों से भी बात की। उनकी समस्याएं सुनी। तटबंध की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे सिचाई व बाढ़ खंड बाराबंकी के अधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम ने एसडीएम महमूदाबाद से तैयारियों के बारे में पूछा। पशु चिकित्साधिकारी आरसी चौधरी व डा. राकेश मलिक ने पशुओं के 90 फीसदी टीकाकरण होने की जानकारी दी। एसडीएम ने बाढ़ के समय लोगों को बाहर निकालने के लिए 47 नावों का इंतजाम किए जाने की जानकारी दी। अधिकारियों के साथ अखरी गांव पहुंचे विधायक ज्ञान तिवारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि, गावों को कटान से बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी