परचून दुकान का ताला तोड़ रहे बदमाश को धर दबोचा

आरोपित ने पूर्व में कुतुबनगर में कृष्ण मुरारी की दुकान में चोरी भी स्वीकारी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 11:37 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 11:37 PM (IST)
परचून दुकान का ताला तोड़ रहे बदमाश को धर दबोचा
परचून दुकान का ताला तोड़ रहे बदमाश को धर दबोचा

सीतापुर : शुक्रवार रात मिश्रिख मार्ग पर गश्त के दौरान परचून दुकान का ताला तोड़ते समय एक व्यक्ति को दबोचा है। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को जेल भेजा गया है। थानाध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह ने बताया, शुक्रवार रात दारोगा सुरेश पाल सिंह गश्त कर रहे थे। उसी दौरान एक दुकान के पास तोड़फोड़ होने की आवाज आई। देखा गया कि एक व्यक्ति दुकान का ताला तोड़ रहा था। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम उदित सिंह निवासी मोहम्मद नगर बताया। पूछताछ में उदित सिंह ने बताया है कि वह दुकान में चोरी करने की नीयत से ताला तोड़ रहा था। इससे पहले भी उसने 30 दिसंबर 2020 को कुतुबनगर में कृष्ण मुरारी की किराना दुकान का ताला तोड़कर परचून सामान चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपित की तलाशी में उसके पास से 300 रुपये की रेजगारी बरामद हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया, अभियुक्त ने यह भी बताया कि वह छह सितंबर 2019 को चोरी की तीन बाइकों की बिक्री के आरोप में जेल जा चुका है। खरौहां गांव के दो घरों में लगी आग, युवक झुलसा

सीतापुर : खरौहां गांव में शुक्रवार शाम गैस सिलिडर से खाना बनाते आग लग गई। इसमें दो घरों की गृहस्थी जल गई। एक युवक भी झुलस गया। बताया जा रहा है कि बहादुर के घर में उनकी बेटी नीलम खाना बना रही थी। पहले से ही रेगुलेटर में लीकेज होने से सिलेंडर में आग लग गई। आग ने पड़ोस के कुंज बिहारी के घर को भी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग को बुझा रहे कमलू गिरि (28) का हाथ झुलस गया। मार्फीन की तस्करी में दो धरे गए

सीतापुर : सिधौली कोतवाली पुलिस टीम ने शनिवार को चेकिग के दौरान पकरिया चौराहे से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इसमें बाजार कस्बा निवासी अनिल सिंह व शिवम श्रीवास्तव हैं। दारोगा कैलाश यादव ने बताया, इन दोनों अभियुक्तों के कब्जे से कुल 40 ग्राम मार्फीन बरामद हुए हैं। इनके विरुद्ध एनडीपीएस में मुकदमा लिखा गया है। पुलिस के मुताबिक, अभियुक्त अनिल सिंह के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट में भी मुकदमा है। इसके अलावा उसके विरुद्ध एनडीपीएस के कुल तीन मुकदमे लिखे हैं। अभियुक्त अनिल सिंह के विरुद्ध सिधौली कोतवाली में कुल छह मुकदमे लिखे हैं। दूसरे अभियुक्त शिवम के विरुद्ध पहला मुकदमा एनडीपीएस में लिखा गया है।

chat bot
आपका साथी