आमने-सामने भिड़ीं बाइकें, चार घायल

इमरजेंसी के डॉक्टरों ने बताया सन्नी देओल और संध्या की हालत नाजुक है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 10:27 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 10:27 PM (IST)
आमने-सामने भिड़ीं बाइकें, चार घायल
आमने-सामने भिड़ीं बाइकें, चार घायल

सीतापुर : पिपरझला मार्ग पर बुधवार को बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में चार लोग घायल हुए हैं। इनकी हालत नाजुक देख सीएचसी डॉक्टरों ने प्रारंभिक उपचार के बाद इन्हें जिला अस्पताल रेफर किया है। बताया जा रहा है कि बनिहार निवासी युवक रिकू (20) पुत्र इंद्रमणि हरगांव बाजार से कपड़े खरीदकर घर लौट रहा था। गुरधपा मोड़ पर रिकू और सन्नी देओल की बाइकें टकरा गईं। सुजौलापुर निवासी 18 वर्षीय सन्नी देओल बाइक पर ट्रिपलिग कर रहा था। इसकी बाइक पर भाभी संध्या (22) पत्नी सतीश और मां मिठाना (45) भी सवार थी। बताया जा रहा है कि सन्नी देओल अपनी मां को दिखाने के लिए सीएचसी जा रहा था। घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र ने घायल चारों लोगों सीएचसी ले गए। फिर वहां से रेफर हुए घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है। इमरजेंसी के डॉक्टरों ने बताया, सन्नी देओल और संध्या की हालत नाजुक है। इसलिए इन दोनों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। पैंतेपुर नपं चेयरमैन पर कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जे का आरोप

सीतापुर: पैंतेपुर नगर पंचायत के चेयरमैन मौलाना अफजल पर महानगर वार्ड वासियों ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध निर्माण कराकर दुकानें बनाए जाने का आरोप लगाया है। पैंतेपुर के माहनगर निवासी मेराज, रियाज अहमद, बकरीदी, अनीश, मो. फैयाज अहमद, सिराजुद्दीन, अनीस अहमद, मो. फरीद, रईस, नसीम सहित दर्जनों लोगों ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर चेयरमैन के ऊपर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा कब्रिस्तान की भूमि गाटा संख्या 107 व 108 पर दुकानें बनाकर अवैध निर्माण किया जा रहा है। जिससे आने वाले समय में लोगों को कब्रिस्तान तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। दुकान बनाने में मौलाना अफजल व हाफिज शमी कब्रिस्तान की जमीन पर अपने निजी हित के लिए दुकानों का निर्माण करा रहे हैं। पैंतेपुर चेयरमैन मौलाना अफजल ने आरोपों को खारिज करते हुए बताया कि उनके ऊपर बेबुनियाद आरोप लगाये जा रहे है। माहनगर स्थित कब्रिस्तान के पश्चिम खाली पड़ी भूमि पर एक ट्रस्ट अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन रजिस्टर्ड 1945 से निगरानी करने के साथ जरूरी खर्च करती आ रही है। ट्रस्ट द्वारा दुकानों का निर्माण कब्रिस्तान के रखरखाव में होने वाले खर्च के लिए कराया जा रहा है। इस संबंध में कोतवाल अनिल पांडेय ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद काम रुकवाकर उपजिलाधिकारी को सूचित कर दिया गया है। एसडीएम द्वारा दोनों पक्षों की बात सुनकर जांच करने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी