हरी झंडी दिखाकर रवाना किया फागिग व स्वच्छता वाहन

डीएम ने किया संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान का शुभारंभ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 12:17 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 12:17 AM (IST)
हरी झंडी दिखाकर रवाना किया फागिग व स्वच्छता वाहन
हरी झंडी दिखाकर रवाना किया फागिग व स्वच्छता वाहन

सीतापुर : एक से 31 मार्च तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान का का शुभारंभ डीएम विशाल भारद्वाज ने किया। जागरूकता, फागिग एवं स्वच्छता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीएम ने कहा कि, संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक मार्च से 31 मार्च तक चलेगा। वहीं दस्तक अभियान 10 से 24 मार्च तक चलाया जाएगा। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दिमागी बुखार की रोकथाम की गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। ग्रामीण इलाके में लार्वा रोधी गतिविधियां और फागिग कराई जाएगी। जलाशयों व नालियों की नियमित सफाई, एंटीलार्वा छिड़काव की व्यवस्था की जाएगी। सभी प्रकार के पशुबाड़े में स्वच्छता, कचरा निस्तारण के साथ मच्छररोधी जाली के प्रयोग के लिए पशुपालकों को ध्यान दिलाना है। टीकाकरण, कुपोषित बच्चों का चिह्नीकरण एवं पोषाहार वितरण आदि किया जाएगा। वहीं दस्तक अभियान के जरिए दिमागी बुखार संबंधित शिक्षा एवं व्यवहार परिवर्तन के संदेश गांव के हर एक घर और परिवार तक पहुंचाया जाएगा। सीएमओ डॉ. मधु गैरोला, ईओ नगरपालिका गुरू प्रसाद पांडेय आदि मौजूद रहे। सात नमूने लिए, कारोबारियों को किया जागरूक

सीतापुर : एडीएम न्यायिक हरिशंकर शुक्ला की अगुवाई में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने सिधौली कस्बे में छापामार कार्रवाई की। खाद्य पदार्थों की सात दुकानों का निरीक्षण का सात नमूने लिए। खाद्य सुरक्षाधिकारी अजय कुमार, कुसुम सिंह, संजय कुमार त्रिपाठी व प्रमोद कुमार वर्मा की टीम ने निरीक्षण के दौरान पनीर, मिश्रित दूध, रिफाइंड सोयाबीन आयल का एक-एक नमूना लिया। भैंस के दूध के तीन व जीरा बिस्कुट का एक नमूना लिया गया। छापेमारी के दौरान टीम ने कस्बे के 45 खाद्य कारोबारियों को खाद्य सुरक्षा के बारे में जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी