मुठभेड़ में अंतरजनपदीय पांच शातिरों को दबोचा, भाग निकला मास्टरमाइंड

संसू सीतापुर रेउसा पुलिस ने मुठभेड़ में अंतरजनपदीय पांच शातिरों को दबोचा है। मास्टरमा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 08:40 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 08:40 PM (IST)
मुठभेड़ में अंतरजनपदीय पांच शातिरों को दबोचा, भाग निकला मास्टरमाइंड
मुठभेड़ में अंतरजनपदीय पांच शातिरों को दबोचा, भाग निकला मास्टरमाइंड

संसू, सीतापुर : रेउसा पुलिस ने मुठभेड़ में अंतरजनपदीय पांच शातिरों को दबोचा है। मास्टरमाइंड झब्बू उर्फ सेठ चोरी के जेवरात के साथ छिपकर भागने में सफल रहा है। खैर, पुलिस गैंग के अन्य बदमाशों को पकड़ने में सफल रही है। इन शातिर बदमाशों की पुलिस तलाश में ही थी। इनके मोबाइल नंबरों को पुलिस ने सर्विलांस पर लगा रखा था। यह सुल्तानपुर जिले के लम्भुआ थाना क्षेत्र के बैनी गांव में 12-13 मई की रात स्वयं पांडेय के घर से चोरी कर पिकअप से लौट रहे थे। खबर लगते ही पुलिस रेउसा-महमूदाबाद मार्ग पर जोगापुर गांव के पास पहुंच चुकी थी। सामने से आ रही पिकअप को पुलिस ने रोका, तो उस पर सवार कुल छह बदमाशों ने फायरिग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिग की। अपने कौशल का परिचय देते हुए पुलिस टीम ने बिना किसी हानि के पांच बदमाशों को दबोचने में सफल रही। इसमें सेवता महतोपुरवा का अवधराम, पतरासा का उमेश लोनिया, सेवता का इलियास, लाल्साहपुरवा के गुड़ुरुवा देवरिया का रियाज और सेवता महतोपुरवा हाल पता खपूरा लहरपुर का अभिलाख है। मास्टरमाइंड सकरन थाने का झब्बू उर्फ सेठ मुठभेड़ के दौरान ही चोरी के जेवरात के साथ भाग गया। गैर जिलों में पिकअप से जाते थे चोरी करने

रेउसा थानाध्यक्ष सत्येंद्र राय के मुताबिक, झब्बू उर्फ सेठ का गैंग इलाहाबाद, सुल्तानपुर, कानपुर, प्रतापगढ़ समेत कई जिलों में चारी की अनगिनत बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। वारदात से पहले बदमाश टारगेट वाले स्थान की रैकी करते थे। फिर वारदात को अंजाम देते थे। ये लोग पिकअप ले जाते थे। उमेश बेदउरा गांव से लड़ा था प्रधानी चुनाव

पकड़ा गया बदमाश उमेश लोनिया अभी पंचायत चुनाव में प्रधान पद का उम्मीदवार था। चुनाव हारने के बाद सुल्तानपुर जिले में गैंग के साथ चोरी कर लौट रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया, गैंग का मास्टरमाइंड झब्बू उर्फ सेठ ने चोरी के दो लाख रुपये की किसी अन्य से पिकअप खरीदी थी। पिकअप बदमाश रियाज के नाम है।

बदमाशों के कब्जे से बरामदगी

21 हजार रुपये, दो टार्च, पेचकस, प्लास, तीन तमंचा, आठ कारतूस, घटना में प्रयुक्त पिकअप।

इस टीम ने की कार्रवाई

दारोगा अमित पांडेय, हेड कांस्टेबल दीपक वर्मा, चंद्र प्रकाश सिंह, कांस्टेबल रविन कुमार, राहुल कुमार।

chat bot
आपका साथी