43168 लाभार्थियों के खाते में भेजी गई आवास की पहली किस्त

10990 लाभार्थियों को भेजी गई दूसरी किस्त

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 11:30 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 11:30 PM (IST)
43168 लाभार्थियों के खाते में भेजी गई आवास की पहली किस्त
43168 लाभार्थियों के खाते में भेजी गई आवास की पहली किस्त

सीतापुर : लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 43168 लाभार्थियों के खाते में आवास की पहली किस्त भेज दी गई। आवास की धनराशि का ऑनलाइन ट्रांसफर होते ही लाभार्थियों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। एनआइसी में मौजूद आवास योजना के दस लाभार्थियों के चेहरे खिल गए। इन लाभार्थियों में दूसरी किस्त पाने वाले भी शामिल थे। लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण भी देखा। सांसद राजेश वर्मा, सुनील वर्मा विधायक लहरपुर, बिसवां विधायक महेंद्र सिंह यादव, विधायक मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव सहित डीएम विशाल भारद्वाज, सीडीओ संदीप कुमार, पीडी एके सिंह आदि ने प्रधानमंत्री का संबोधन सुना। प्रधानमंत्री ने जिले के 43168 लाभार्थियों के खाते में आवास की पहली व 10990 लाभार्थियों के खाते में दूसरी किस्त की धनराशि का ऑनलाइन अंतरण किया। लाभार्थियों को पहली किस्त के तौर पर 40 हजार व दूसरी किस्त के लाभार्थियों के खातों में 70 हजार रुपये भेजे गए हैं।

खुशी इतनी कि, सुबह ही आ गए कलेक्ट्रेट

प्रधानमंत्री आवास योजना की धनराशि मिलने और प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने की उत्सुकता इतनी अधिक थी कि, कई महिला लाभार्थी सुबह 10 बजे ही कलेक्ट्रेट पहुंच गई। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे होना था। गांव तिलोकापुर से आई लाभार्थी मालती ने बताया कि, वह सुबह 9:30 बजे ही आ गई थीं। रामरती भी सुबह ही आ गई थी। पहले तो गेट के पास बैठी रहीं। बाद में एनआइसी में बैठने को मिला। बसेतीपुर से आई सरला, कचनार से आई सलामतुन निशा ने आवास मिलने की खुशी जाहिर की।

chat bot
आपका साथी