डॉयट पर शुल्क वापसी को आए ढाई हजार आवेदन

सीतापुर : वर्ष 2012 के 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक चयन की फीस वापसी के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 11:33 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 11:33 PM (IST)
डॉयट पर शुल्क वापसी को आए ढाई हजार आवेदन
डॉयट पर शुल्क वापसी को आए ढाई हजार आवेदन

सीतापुर : वर्ष 2012 के 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक चयन की फीस वापसी के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान (डायट) खैराबाद के प्राचार्य जेपी मिश्र ने बताया कि संबंधित अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र डायट में आने लगे हैं, अभी तक ढाई हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं।

उन्होंने बताया कि इसमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को जमा शुल्क के 500 रुपये और आरक्षित वर्ग के आवेदकों को 200 रुपये की दर से शुल्क वापसी करनी है। शुल्क वापसी के लिए अभ्यर्थियों को 3 से 30 नवंबर तक डायट में आवेदन पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश हैं। ये आवेदन रजिस्टर्ड, स्पीड पोस्ट या वाहक के माध्यम स्वीकार किए जा रहे हैं। अभ्यर्थियों की तरफ से साक्ष्य सहित उपलब्ध कराए जा रहे आवेदन का मिलान होगा। डायट प्राचार्य एक से 15 दिसंबर तक साक्ष्य का मिलान करेंगे। ये मिलान काउंसि¨लग के लिए पूर्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजे गए डाटा से होगा।

chat bot
आपका साथी