बेखौफ चोरों ने 15 लाख रुपये का माल उड़ाया

ढाई लाख रुपये नकद और लाखों के जेवर पर चोरों ने हाथ साफ किया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 12:39 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 12:39 AM (IST)
बेखौफ चोरों ने 15 लाख रुपये का माल उड़ाया
बेखौफ चोरों ने 15 लाख रुपये का माल उड़ाया

सीतापुर : शुक्रवार को चोरों ने कचूरा गांव के पूर्व प्रधान ब्रम्ह सिंह के घर को निशाना बनाया। ढाई लाख रुपये की नकदी समेत 15 लाख रुपये के कीमती जेवरात चोरी कर लिए हैं। ब्रह्मा सिंह का घर बीच गांव में है। मकान के पीछे उनके खेत हैं। गृहस्वामी ब्रम्हा सिंह ने बताया, चोर घर के पीछे की तरफ से छत पर चढ़ गए। फिर जीने से घर के अंदर दाखिल हो गए। चोरों ने घर के पीछे की तरफ के तीन कमरे व किचन का ताला तोड़ दिया। कमरे में रखे दो बड़े बक्शे व एक अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे ढाई लाख रुपये नकद व 12 लाख रुपये से अधिक कीमत के जेवरात चोरी कर लिए। वारदात अंजाम देने के बाद चोर पीछे के दरवाजे से फरार हो गए। वारदात के समय ब्रम्ह सिंह व उनकी पत्नी बरामदे में सो रहे थे। ब्रम्हा सिंह का बेटा उदयभान सिंह पत्नी व दो बच्चों के साथ घर के अगले हिस्से के कमरे में सो रहे थे। उदयभान ने बताया, रात करीब 12 बजे तक वह जागते रहे। चोरी 12 बजे बाद हुई है। भोर में उदयभान की पत्नी जगी तो उसने देखा कमरे के दरवाजे खुले थे। उसने शोर मचाकर घरवालों को जगाया। शोरगुल सुनकर उनके यहां गांव के कई लोग आ गए फिर उदयभान सिंह ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। ब्रम्हा सिंह ने बताया, ढाई लाख की नकदी व कीमती आभूषणों को मिलाकर करीब 15 लाख रुपये का सामान चोरी हुआ है।

चोरी हुआ सामान

ढाई लाख रुपये, सोने की वस्तुओं में तीन हार, नौ अंगूठी, दो जोड़ी झाला, आठ कंगन, दो चेन, तीन मंगलसूत्र, एक जोड़ी सुई धागा, एक ओम लाकेट और चांदी की वस्तुओं में छह जोड़ी चांदी की पायल, चार चांदी के सिक्के, चांदी की प्लेट, चार जोड़ी बिछिया इसके अतिरिक्त दो बैंक पासबुक। क्राइम इंस्पेक्टर वासुदेव यादव को मौके पर भेजा गया था। पीड़ित की तहरीर मिली है। मुकदमा लिखा जा रहा है।

- संजय पांडेय, कोतवाली प्रभारी

chat bot
आपका साथी