छात्रा के पिता ने दी आत्मदाह की धमकी

सीतापुर : कस्बे से छह सितंबर को एक साथ दो छात्राओं का संदिग्ध हालात में लापता होने का म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 11:41 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 11:41 PM (IST)
छात्रा के पिता ने दी आत्मदाह की धमकी
छात्रा के पिता ने दी आत्मदाह की धमकी

सीतापुर : कस्बे से छह सितंबर को एक साथ दो छात्राओं का संदिग्ध हालात में लापता होने का मामला गंभीर होता जा रहा है। पुलिस अब तक न छात्राओं के लापता होने का कारण पता लगा पाई है और न ही उनकी लोकेशन तक पहुंची है। ऐसे में छात्राओं के परिवारीजन बेहद खफा हैं। पुलिस ने काफी हीला हवाली के बाद केस तो दर्ज कर लिया, लेकिन कार्रवाई शून्य है। मामले को लेकर एक छात्रा के पिता ने संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस को कठघरे में खड़ा करते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है। यही नहीं लापता छात्रा के पिता ने बुधवार से अपने परिवार के साथ कोतवाली के सामने धरने पर बैठने और आत्मदाह करने की धमकी दी है। कस्बे के बेहटी मोहल्ले से दो छात्राएं लापता हैं। घटना के 13 दिन बाद भी पुलिस कुछ नहीं कर पाई। लापता एक छात्रा के पिता ने कहा कि पुलिस जानबूझ सुस्ती कर रही है। आरोप है कि पुलिस मामले की शिकायत बड़े अधिकारियों के पास करने पर झूठे मुकदमें में फंसाने की भी धमकी दे रही है। उन्होंने ¨हयुवा के विवेक पुरी, मयंक टंडन, ¨पकू मिश्रा, अमित पाठक, श्याम किशोर, कपिल कुमार, दीपू, नरेश रस्तोगी, रामनरायन मिश्रा, अनिल, रामसागर सहित दर्जनों लोगों के साथ बुधवार से कोतवाली के सामने धरने पर बैठने का ऐलान किया। सीओ अखंड प्रताप ¨सह ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर पूरी तरह गंभीर है। क्राइम ब्रांच सहित तीन टीमों को लगाया है।

chat bot
आपका साथी