कृषि कानूनों को वापस लेने को किसानों ने किया आंदोलन

किसान नेताओं ने अपनी प्रमुख मांगे बताते हुए महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 11:48 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 11:48 PM (IST)
कृषि कानूनों को वापस लेने को किसानों ने किया आंदोलन
कृषि कानूनों को वापस लेने को किसानों ने किया आंदोलन

सीतापुर: किसानों ने देश व्यापी आंदोलन के समर्थन में क्षेत्र के तमाम किसानों ने नगर में रैली निकाल कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों किसानों के समर्थन से भारतीय किसान यूनियन (अरा) अवध के किसान नेता श्यामू शुक्ला के नेतृत्व में किसान संगठनों ने तहसील का घेराव किया। किसान नेताओं ने अपनी प्रमुख मांगे बताते हुए महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। तहसील में मौजूद एसडीएम अपने चैंबर में बैठे रहे और किसानों से मिलने तक नहीं आए। किसानों ने शिकायती मांग पत्र में तीनों कानूनों को रद कर किसानों की सभी प्रमुख समस्याओं का दो हफ्ते के भीतर निराकरण कराए जाने की मांग की। कोविड-19 के चलते तहसीलदार आरपी सिह ने जहां कोविड महामारी का हवाला देते हुए सभी किसानों से मास्क लगाने और उचित दूरी बनाए रखने की अपील की, तो कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय कोविड-19 का पालन करने में असमर्थ नजर आए। इस मौके पर प्रमुख रूप से अरुण शुक्ला, विष्णु पाल, बदलूराम, कदीर, पहलवान सहित तमाम किसान उपस्थित रहे। घरेलू वस्तुओं के मूल्य वृद्धि से आमजन परेशान

सीतापुर: जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने मंहगाई और किसानों की समस्याओं को लेकर राज्यपाल संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा और किसानों की समस्याएं निस्तारित करने की मांग की। जिला महासचिव अय्यूब अहमद के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को दिये गये ज्ञापन में कहा कि पिछले कई वर्षाें से गन्ना मूल्य में कोई वृद्धि नहीं हुई है। कई महीनों से मूल्य वृद्धि के चलते खाद्यान्न तेल और दैनिक उपयोगी सामान की मंहगाई से गरीब व्यक्ति परेशान है। कई वर्षाें से विधवा और विकलांग पेंशन में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। गोशालाओं का सही रख-रखाव न होने के चलते तमाम छुट्टा जानवर फसलों को नष्ट कर रहे हैं, जिससे किसानों को काफी नुकसान हो रहा है। कांग्रेसियों ने उक्त समस्याएं निस्तारित करने की मांग की। इस दौरान अनुज जैन, विजय कुमार, मुजाहिद, प्रदीप आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी