फर्जी लूट की रची थी साजिश, पिता-भाई ही निकले आरोपित

लूट के चंद घंटे में ही एएसपी-सीओ की छानबीन हुई कारगर लूट की रकम भी बरामद। दोनों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 10:42 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 10:42 PM (IST)
फर्जी लूट की रची थी साजिश, पिता-भाई ही निकले आरोपित
फर्जी लूट की रची थी साजिश, पिता-भाई ही निकले आरोपित

सीतापुर : गुरुवार को सिधौली क्षेत्र में मुनीम और ड्राइवर से लूट मामले में नया मोड़ आ गया है। एएसपी-सीओ के नेतृत्व में की गई छानबीन में पीड़ित ही लुटेरे निकले और उनकी फर्जी साजिश का राजफास हो गया है। साथ ही पुलिस ने लूट के 5.40 लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं। कहा जा रहा है कि लुटेरे कोई और नहीं बल्कि गुंगटेर बाराबंकी निवासी ड्राइवर नेकराम का बाप रामू यादव व उसका भाई ही है। पुलिस का दावा है कि जांच में ड्राइवर के आरोपित बाप-भाई ने रुपये लूटने की घटना को स्वीकार किया है। इस साजिश में मुनीम भोला नाथ शर्मा ने भी साजिश स्वीकारी है। बिल्डिग मटेरियल के व्यापारी का मुनीम भोला नाथ शर्मा और ड्राइवर नेकराम गुरुवार को महमूदाबाद क्षेत्र में उधारी का पैसा वसूल कर लौट रहे थे। मुनीम के मुताबिक, वह सिधौली कोतवाली क्षेत्र के मुंडेरा गांव के समीप पहुंचे थे, तभी रास्ते में शाम 4.46 बजे उनके मोबाइल पर कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने मुनीम वहीं रुकने को कहा। तभी कुछ देर बाद कार पर सवार दो लोग मुनीम के पास पहुंचे। फिर मुनीम-चालक से रुपयों से भरा बैग छीन लिया। इस मामले में पुलिस ने मुनीम की तरफ से लूट का मुकदमा दर्ज किया था। एएसपी दक्षिणी अखिलेश्वर पांडेय ने बताया कि, जांच में पता चला है कि मुनीम व चालक से रुपये लूटने वाला कोई और नहीं है बल्कि चालक नेकराम का बाप-भाई ही है। इन्होंने घटना स्वीकारी है। इनके पास से लूट के रुपये भी बरामद हुए हैं।

बैग कहां, नहीं बता रहा मुनीम

सीओ अंकित कुमार ने बताया, मुनीम के पास गुरुवार शाम 4.46 बजे कथित लुटेरे की कॉल आई। इसके बाद लूट हुई, फिर 4.56 बजे मुनीम ने अपने मालिक को फोन पर खबर की। अर्थात 10 मिनट में ही लूट आदि सभी कार्य पूर हो गए। पुलिस को यहीं से शक हुआ। पूछताछ में शक सही निकला और आरोपितों ने घटना स्वीकारी है। अब इसमें वादी मुनीम को भी मुजरिम बनाया जा रहा है। सीओ ने बताया, मुनीम ने बैग से कथित लुटेरों के बोरे में रुपये डाल थे। ये रुपये बोरे में ही बरामद हुए हैं। बैग कहां है, ये बात मुनीम नहीं बता रहा है।

chat bot
आपका साथी