विस्फोटक बरामद, चार गिरफ्तार

तालगांव पुलिस की छापामार कार्रवाई में भारी संख्या में बरामद हुआ विस्फोटक पदार्थ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 12:00 AM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 12:00 AM (IST)
विस्फोटक बरामद, चार गिरफ्तार
विस्फोटक बरामद, चार गिरफ्तार

सीतापुर : कोतवाली पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक की बरामदगी की है। विस्फोटक पदार्थ बनाते हुए चार अभियुक्त भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने अभियुक्त सफीक, शाहिद अहमद निवासी परसेंडी व रमाकांत निवासी कसरैला, नईम निवासी शेखवापुर अंगरासी को जेल भेजने की कार्रवाई की। इन अभियुक्तों के पास से करीब पांच किलो गंधक मिक्स बारूद, पिसा कोयला चार किलो, एलुमीनियम छिलन 500 ग्राम, तीन बंडल धागा आदि कच्चा माल सहित हजारों की संख्या में गोला-फुलझड़ी व अन्य विस्फोटक बरामद हुई। पुलिस की कार्रवाई के दौरान वसीम निवासी परसेंडी व अयूब निवासी शेखवापुर अंगरासी भागने में सफल रहे। विस्फोटक बरामद करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आरबी सुमन, एसएसआइ कृष्ण चंद्र तिवारी, एसआइ झारिया सिंह व मनोज कुमार, आरक्षी रामप्रताप यादव, अनिल सिंह, महिला आरक्षी मालती पाल, निशा कुमारी शामिल रहे। सांड़ के हमले में कई घायल, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

सिधौली (सीतापुर): सांड़ के उत्पात से परेशान दर्जनों ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया है। ग्राम पंचायत नीलगाव के मजरा रमपुरवा व वीपतपुरवा के संतराम, बड़कन, बाबूराम, रामनाथ, श्याम, सुरेंद्र, दिलीप, सूरज, लालता प्रसाद, रामकिशोर, राजेश कुमार, अजय पाल, हरिप्रसाद, शैलेंद्र, कौशलेंद्र, अशोक कुमार, अवधेश कुमार, दिनेश कुमार व जागेश्वर ने बताया कि इन दिनों एक सांड़ का उत्पात रमपुरवा एवं वीपतपुरवा में व्याप्त है। सांड़ के हमले से लगभग एक दर्जन ग्रामीण घायल हो चुके हैं। इनमें रमपुरवा निवासी नरेंद्र सिंह, जगदीश, पुनीत, अयोध्या प्रसाद, श्याम लाल रावत, पुत्तीलाल शामिल हैं। बाबूराम तो अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। वीपतपुरवा निवासी सुनील सहित आधा दर्जन लोगों को सांड घायल कर चुका है, जिसमें सुनील का इलाज लखनऊ के निजी हॉस्पिटल में चल रहा है। वह भी जिदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। एसडीएम संतोष राय ने बताया कि सांड़ को गौशाला आश्रय स्थल पहुंचाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी