महंगी सब्जी ने बिगाड़ा रसोई का बजट, आमजन परेशान

एक माह में सब्जियों के दामों में दोगुणा वृद्धि हुई है। सब्जियों के बढ़े दामों से आम व खास हर कोई परेशान है। महिलाओं की रसोई का बजट बिगड़ गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 10:23 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 10:23 PM (IST)
महंगी सब्जी ने बिगाड़ा रसोई का बजट, आमजन परेशान
महंगी सब्जी ने बिगाड़ा रसोई का बजट, आमजन परेशान

सीतापुर : एक माह में सब्जियों के दामों में दोगुणा वृद्धि हुई है। सब्जियों के बढ़े दामों से आम व खास हर कोई परेशान है। महिलाओं की रसोई का बजट बिगड़ गया है। खाने की थाली में परोसी जाने वाली सब्जियां अब मिलना कठिन हो रहा है। व्यापारियों का कहना है सब्जियों की आवक कम हुई है और डिमांड काफी बढ़ गई है। इसलिए दाम में वृद्धि हुई है।

गृहणियों का कहना है

आरती देवी ने बताया महंगाई दिनों दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में घर चलाना मुश्किल हो रहा है। एक माह के अंदर सब्जियों के दाम काफी बढ़ गए हैं। टमाटर तो 80 रुपये किलो मिल रहा है। माया देवी ने कहा महंगाई से रसोई का बजट बिगड़ गया है। समझ में नही आता इस संकट से कैसे निजात मिलेगी। आरती वाजपेयी का कहना है इस समय आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया वाला हाल है। रोजाना उपयोग की जाने वाली सब्जियों के दाम में बेतहाशा वृद्धि हुई है। ऐसे में बजट में संतुलन बनाए रखना मुश्किल हो रहा है।

आवक कम होने के कारण बढ़े दाम

सब्जी व्यापारी मोनिश ने बताया पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ गए हैं। इस वजह से ट्रांसपोर्टेशन काफी महंगा हो गया है। बाहर से सब्जी आ रही हैं वह काफी महंगी हैं। अजय राठौर का कहना है कि बारिश के कारण भी हरी सब्जियों की आवक प्रभावित हुई है। सब्जियां मौजूदा दर एक माह पूर्व की दर आलू 20 15

प्याज 40 20

लहसुन 120 80

टमाटर 80 40

कद्दू 30 10

तोरई 20 15

लौकी 20 10

हरी धनिया 200 150

हरी मिर्च 80 60

परवल 40 30

सोया 60 40

गोभी 60 30

शिमला मिर्च 80 40

गाजर 60 50

बैंगन 30 20

(यह दरें प्रति किलो हैं)

chat bot
आपका साथी