सिधौली-बिसवां में बनीं महिला रिपोर्टिंग चौकी

सिधौली महिला रिपोर्टिंग चौकी का मुख्यमंत्री ने किया ऑनलाइन उद्घाटन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Mar 2021 12:20 AM (IST) Updated:Tue, 09 Mar 2021 12:20 AM (IST)
सिधौली-बिसवां में बनीं महिला रिपोर्टिंग चौकी
सिधौली-बिसवां में बनीं महिला रिपोर्टिंग चौकी

सीतापुर : आधी आबादी की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार काफी संजीदा दिख रही है। सोमवार को राष्ट्रीय महिला दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले की महिलाओं को दो रिपोर्टिंग पुलिस चौकी की सौगात दी है। इसमें मुख्यमंत्री ने सिधौली पुलिस चौकी का वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए उद्घाटन भी किया है। एसपी आरपी सिंह ने सिधौली महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का प्रभारी दारोगा मधु यादव और बिसवां का प्रभारी श्रीराम चौधरी को बनाया है। चौकी पर दो महिला व दो कांस्टेबल और दो हेड कांस्टेबल तैनात हुए हैं। सिधौली में रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का नेतृत्व एएसपी-दक्षिणी नरेंद्र प्रताप सिंह और बिसवां में महिला रिपोर्टिंग चौकी एएसपी-उत्तरी डॉ. राजीव दीक्षित के नेतृत्व में काम करेगी। उधर, सिधौली कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया, भवन न बनने तक महिला रिपोर्टिंग चौकी कोतवाली से ही संचालित होगी। पहले दिन राष्ट्रीय कन्या इंटर कॉलेज की शिक्षिका भावना पांडेय ने फीता काटकर रिपोर्टिंग चौकी का शुभारंभ कराया है।

बिसवां रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का क्षेत्र

बिसवां, रेउसा, सकरन, तंबौर, लहरपुर, तालगांव व मानपुर। इन थानों में आने वाले महिला अपराध संबंधी मामले बिसवां रिपोर्टिंग पुलिस चौकी पर भेजे जाएंगे।

सिधौली रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का क्षेत्र

सिधौली, अटरिया, कमलापुर, रामपुर कलां, मिश्रिख, नैमिषारण्य, पिसावां, संदना, मछरेहटा, महमूदाबाद, सदरपुर, थानगांव, रामपुर मथुरा थानों के साथ ही महिला अपराध संबंधी अन्य मामले संदर्भित किए जाएंगे।

रिपोर्टिंग पुलिस चौकी पर व्यवस्थाएंदो कंप्यूटर, प्रिटर, चार अलमारी, पांच मेज, 10 कुर्सियां, 10 प्लास्टिक कुर्सी, पेयजल सुविधा, दो कूलर, चार पंखे, वीडियो कैमरा, दो स्कूटी, वायरलेस सेट, चार हैंडसेट, एक चौपहिया वाहन। इन संसाधनों के लिए एसपी ने दोनों रिपोर्टिंग चौकियों के लिए 29.48 लाख रुपये की मांग भेजी है। एएसपी दक्षिणी ने बताया, सिधौली व बिसवां में महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों के कार्यालय भवन बनेंगे। इसके लिए राजस्व विभाग से जमीन की मांग प्रेषित की जा चुकी है।

जिले में महिला संबंधी अपराध का विवरण

वर्ष - महिला अपराध

2018 - 993

2019 - 1122

2020 - 1082

वर्जन-

सिधौली व बिसवां महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकियां जिले के महिला थाने से संबद्ध रहेंगी। इसलिए महिला थाने का क्षेत्राधिकार पूरे जिले का रखा गया है। मिशन शक्ति के दूसरे चरण के अभियान के तहत महिलाओं की पुलिस तक पहुंच सुगम बनाने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में दो रिपोर्टिंग पुलिस चौकियां स्थापित हुई हैं।

- नरेंद्र प्रताप सिंह, एएसपी-दक्षिणी

chat bot
आपका साथी