12 प्रधानी व बीडीसी के चार पदों पर होगा उपचुनाव

लंबे समय से रिक्त पड़ी 12 ग्राम सभाओं में प्रधान पद के उपचुनाव का कार्यक्रम जारी हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jun 2019 12:12 AM (IST) Updated:Thu, 20 Jun 2019 06:30 AM (IST)
12 प्रधानी व बीडीसी के चार पदों पर होगा उपचुनाव
12 प्रधानी व बीडीसी के चार पदों पर होगा उपचुनाव

सीतापुर: लंबे समय से रिक्त 12 ग्राम सभाओं में प्रधान पद के उपचुनाव का कार्यक्रम जारी हो गया है। डीएम अखिलेश तिवारी ने उपचुनाव का एलान करते हुए छह जुलाई को मतदान की तिथि निर्धारित की है। मतों की गिनती 8 जुलाई को होगी। प्रधानी के साथ ही अलग- अलग विकास खंडों की ग्राम सभाओं में खाली पड़े 121 पंचायत सदस्यों का चुनाव भी होगा। बीडीसी के चार पदों के उपचुनाव का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। उपचुनाव कार्यक्रम में 26 जून को नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। नामांकन पत्रों की जांच 27 जून को होगी। नाम वापसी व प्रतीक चिह्न आवंटन की प्रक्रिया 28 जून को पूरी की जाएगी। इन ग्रामसभाओं के चुने जाएंगे प्रधान

प्रधान पद के उपचुनाव में विकास खंड ऐलिया की ग्राम सभा हेमपुर, कसमंडा की ग्राम सभा पैसिया, गोंदलामऊ की असल ग्राम सभा में मतदान होगा। पहला ब्लॉक की ग्राम सभा सरैंया बलदेव सिंह, कोरार, वाजिदनगर व घूरीपुर, पिसावां की ढखियाकला, मछरेहटा की मिर्जापुर उत्तरी व राठौरपुर, लहरपुर की खानपुर मोहद्दीनपुर तथा विकास खंड हरगांव की ग्राम सभा नौनर में प्रधान पद के लिए उपचुनाव होगा। ग्राम पंचायत सदस्यों के उपचुनाव में विकासखंड ऐलिया, कसमंडा, गोंदलामऊ, परसेंडी, पहला, पिसावां, बेहटा, मछरेहटा, बिसवां, महमूदाबाद, महोली, मिश्रिख, रेउसा, लहरपुर, सकरन, सिधौली आदि में रिक्त पड़े 121 पदों पर चुनाव होगा। बीडीसी के लिए यहां होगा उपचुनाव

लंबे समय से रिक्त पड़े बीडीसी के चार पदों के लिए भी उपचुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई। छह जुलाई को मछरेहटा विकास खंड की बड़रावां, सकरन की लखुवाबेहड व सकरन खुर्द तथा सिधौली ब्लॉक के कोडरिया प्रथम में बीडीसी पद के लिए वोट डाले जाएंगे।

chat bot
आपका साथी