प्रेम, भाईचारे का पर्व ईद आज, मांगेंगे सलामती की दुआ

सीतापुर शुक्रवार को आपसी प्रेम भाई चारे का पर्व ईद पूरे देशभर में अकीदत व अहतराम के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 09:54 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 09:54 PM (IST)
प्रेम, भाईचारे का पर्व ईद आज, मांगेंगे सलामती की दुआ
प्रेम, भाईचारे का पर्व ईद आज, मांगेंगे सलामती की दुआ

सीतापुर: शुक्रवार को आपसी प्रेम, भाई चारे का पर्व ईद पूरे देशभर में अकीदत व अहतराम के साथ मनाया जाएगा। ईद की तैयारियों का क्रम कई दिनों पहले से शुरू हो गया था, जो गुरुवार की देर शाम तक जारी रहा। बाजार में रौनक रही, लोग देर शाम तक खरीदारी करते रहे। नये कपड़े, सेवईं आदि की खरीदारी की। शाम से ही सभी एक दूसरे को बधाई देने लगे। कोरोना संक्रमण के चलते इसबार ईद की नमाज सार्वजनिक स्थानों पर न होकर घरों में ही होगी। मस्जिदों व ईदगाह में केवल कमेटी से जुड़े लोग ही नमाज अदा कर सकेंगे। सभी लोगों ने एक दूसरे को फोन के माध्यम से बधाई दी। सभी इस बीमारी से बचे रहें इसके लिए मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी लोगों से कोरोना नियमों का पालन करते हुए घर में ही नमाज पढने की गुजारिश की है। धर्मगुरुओं ने कहा

चित्र: 13 एसआइटी 23 से 25

जमीयते उलमा ए हिद के अध्यक्ष मस्त हफीज रहमानी ने कहा कोरोना के कारण ईद पर भले ही हम लोग एक दूसरे से न मिल पाएं, लेकिन सभी के दिन मिले रहने चाहिए। सभी अपने घरों में सादगी से ईद मनाएं। अल्लाह से दुआ करें कि इस महामारी से जल्द निजात मिले। कारी सलाहुद्दीन ने कहा ईद में कोरोना प्रोटोकाल का पूरा ध्यान रखें। प्रशासन ने जो निर्देश दिए हैं उनका पालन करें। अपने आसपास के लोगों का ध्यान रखें सबकी जरूरतों को पूरा करते रहें। दुआ करें कि आने वाला वक्त सभी के लिए अच्छा हो। मौलाना इश्तियाक हुसैन ने अपील करते हुए कहा कोरोना का सख्त माहौल चल रहा है। हालात अच्छे नहीं हैं। लोग सरकार ने जो गाइड लाइन जारी की है उसका हरहाल में पालन करें। मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करें, भीड़ न लगाएं, शारीरिक दूरी अपनाएं। घरों में रहते हुए नमाज अदा करें। कोरोना से निजात पाने के लिए दुआ करें। जरूरतमंदों को बांटी खाद्य सामग्री

तंबौर: जमीयत उलमा हिद की ब्लाक बेहटा इकाई सदर हाफिज मोहम्मद अतीक की अगुवाई में इलाके के ग्राम बेहटा, सुमली, रकबा, रेउसा मोड़ समेत अन्य स्थानों पर जरूरतदों को खाद्य सामग्री के पैकेट वितरण किए। इस मौके पर मौलाना मुहम्मद अहमद, मौलाना मुहम्मद ताहिर, मौलाना अली अहमद, हाफिज मोहम्मद नईम, मौलाना मुहम्मद सादिक, कारी मुहम्मद नासिर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी