अलविदा के बाद ईद की तैयारियां शुरू

घरों में व्यंजनों के बनाने के लिए महिलाएं तैयारी में जुटी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 11:30 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 11:30 PM (IST)
अलविदा के बाद ईद की तैयारियां शुरू
अलविदा के बाद ईद की तैयारियां शुरू

सीतापुर: रमजान मुबारक में अलविदा की नमा•ा के बाद ही आने वाले ईद के इस्तकबाल की तैयारियां शुरू हो गई हैं। कोरोना संक्रमण के कारण इस बार बाजार में दुकानें कम ही खुली न•ार आईं। बाजारों में गिने चुने लोगों ने त्योहार की जरूरत के लिए खरीदारी की। इत्र, टोपियां, कपड़े की दुकानें कम खुलीं। जनरल मर्चेंट की दुकानों में उपलब्ध सामानों की खरीदारी हुई। कोरोना के चलते नये कपड़े, जूते आदि सामान न खरीद न के बराबर हुई। ईद-उल-फितर पर सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला व्यंजन सेवई व अन्य खाद्य पदार्थों की भी बिक्री प्रभावित रही है। इसबार ज्यादा मिलने जुलने पर पाबंदी रहेगी इसलिए लोगों ने केवल रस्मअदायगी भर का सामान खरीदा है। हालांकि घरों में बनने वाले व्यंजनों को लेकर महिलाओं ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है। बच्चों में भी खासा उत्साह है। बड़े लोगों ने अपने लिए तो नहीं लेकिन बच्चों के लिए रेडीमेड कपड़े अवश्य मंगा दिए हैं। जमीयत उलमा हिद के जिला सदर मस्त हफीज रहमानी ने अपील की है कि ईद के दौरान अति उत्साह में लाकडाउन के उल्लंघन से बचें, घरों में रहें और परिवार के साथ ईद का आनंद लें। अपनी, परिवार की और अन्य लोगों की सुरक्षा सबसे पहले है। उन्होंने कहा बाजार में फिजूलखर्ची न करें और इस पैसे से जरूरतमंदों की मदद करें। इंजीनियर नुसरत अली ने बताया की ईद के मौके पर दुआ करेंगे कि खुदा इस महामारी से निजात दिलाए। मौलवी नुरुल इस्लाम ने बताया कि एक महीने की कठिन इबादत के बाद ईद उल फितर का त्योहार तोहफे के रूप में मिला है। इसे हंसी खुशी मनाने की जरूरत है। ईद सभी रोजेदारों की इबादत का प्रतिफल है।

chat bot
आपका साथी