स्कूलों की बदलती सूरत व सीरत की विदेशों में सराहना: सतीश चंद्र

बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा प्रदेश सरकार ने बेसिक से लेकर उच्च शिक्ष्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Sep 2021 11:41 PM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 11:41 PM (IST)
स्कूलों की बदलती सूरत व सीरत की विदेशों में सराहना: सतीश चंद्र
स्कूलों की बदलती सूरत व सीरत की विदेशों में सराहना: सतीश चंद्र

अयोध्या: बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा प्रदेश सरकार ने बेसिक से लेकर उच्च शिक्षा तक के विकास में ऐतिहासिक व परिवर्तनकारी कार्य किए हैं। नकलविहीन परीक्षा कराकर मेधावियों के प्रमाण पत्र का सम्मान बढ़ाया है। वह एसएसवी इंटर कॉलेज में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।

कहा, प्रत्येक परिषदीय विद्यालय को शिक्षकों से आच्छादित किया गया। एक लाख 25 हजार शिक्षकों की नियुक्ति कर गांव, गरीब, किसान व मजदूर के पाल्यों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा का मार्ग प्रशस्त हुआ। बच्चों को जूता, मोजा, किताबें, स्वेटर, बैग व किताबें मिलीं। उन्होंने कहा कि स्कूलों की बदली सूरत की सराहना विदेशों में हो रही है। यहां के जो लोग विदेश में हैं, वे गांवों के रंग बिरंगी स्कूलों की तस्वीर को सराहते हुए कहते हैं कि पहले प्राइमरी स्कूलों की सूरत देख दुख होता था। मंत्री ने कहा गांव का सबसे सुंदर भवन स्कूल ही है, जो पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल में कायाकल्प को तरस रहे थे। बोले उच्च शिक्षा में शोध व शिक्षा को बढ़ावा दिया गया है। उन्होंने परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को शाल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। 150 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। पहले मंत्री ने डॉ.अंबिकेश त्रिपाठी को राज्य पुरस्कार दिया और बाद में अन्य शिक्षकों को सम्मानित किया।

इसके पहले उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। कहा कि शिक्षक को वरिष्ठ, विश्वामित्र, चाणक्य बनाने के लिए उनके जैसा ही त्याग करना होगा। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, एडीएम वैभव शर्मा, डीआईओएस राजेश कुमार, बीएसए संतोष देव पांडेय तथा प्रधानाचार्य मणिशंकर त्रिपाठी ने भी संबोधित किया। डॉ.रामानंद शुक्ल ने मंत्री को पुस्तक भेंट की।

----------

बेसिक शिक्षा विभाग सम्मानित शिक्षक

अयोध्या: अमानीगंज शिक्षा क्षेत्र के डॉ.विवेक कुमार सिंह, सुप्रिया सिंह, राजेश कुमार सिंह, नवनीत मिश्र, विपिन कुमार मिश्र, सपना त्रिपाठी, राम मिलन दूबे व पूरा शिक्षा क्षेत्र के रामगोपाल मौर्य, सरिता जायसवाल, रितु, पूजा मिश्रा, प्रेमा सिंह, शिवाजी सिंह पटेल सम्मानित हुए। रुदौली शिक्षा क्षेत्र के संतोष शर्मा, विजय तिवारी, निशि श्रीवास्तव, सरिता मौर्या, सुनीता त्रिपाठी, अमर चंद्र यादव व मया की प्रतिमा सिंह, सत्येंद्र विक्रम पाल, खुर्शीद अहमद, अर्चना द्विवेदी, रामजी गुप्त, समता पांडेय व मसौधा की दीप शिखा सिंह, अमृता त्रिवेदी, गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव, प्रियंका सिंह, किरन यादव, सबीना कयूम, बिजेंद्र चतुर्वेदी तथा तारुन की नीलू ठाकुर, ममता वर्मा, मो. शकील, अंकित सिंह, संध्या वर्मा, रामबहादुर वर्मा, पुष्पेंद्र निषाद है। मिल्कीपुर की प्रियंका दीक्षित, तंद्रा चौधरी, मुकेश प्रताप सिंह, संजय गोस्वामी, मोनिका यादव, यशोधरा यादव, कर्मराज सिंह तथा सोहावल के प्रशांत कुमार सिंह, पवन कुमार, दीपिका चतुर्वेदी, प्रसिद्ध कुमार, प्रतिष्ठा पांडेय, दिलीप कुमार, पटेश्वर सिंह और बीकापुर के सच्चिदानंद सिंह, विद्या यादव, आनंद, गौतम तिवारी, अश्वनी मिश्र, हरिओम सिंह रहे। मवई के आयुष सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह, विश्वनाथ त्रिपाठी, सबीना, शुभम सिंह, दिलीप यादव व नगर क्षेत्र के जैसराज तिवारी, मधु श्रीवास्तव, योगेश्वर सिंह व हरिग्टनगंज के प्रदीप कृमार, सहदेव सिंह, बसंत कुमार, सबनम, किरन सिंह, दुर्गेश श्रीवास्तव व प्रियंका शुक्ला सम्मानित होने वालों में शामिल हैं।

-----------

सम्मानित माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक

अयोध्या: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की कुसुम लता, शचि मेहरोत्रा व डॉ.मालती, विनीता गुप्ता, रामअनुज व शारदा यादव, राजकीय इंटर कॉलेज के रामनिहोर, प्रदीप श्रीवास्तव, अनिल कुमार शर्मा, राजकीय बालिका हाईस्कूल बेनवा के अशोक सरोज, राजकीय हाईस्कूल पूरे नंद तिवारी के घनश्याम वर्मा, राजकीय हाईस्कूल कहुआ के रामजी राय तथा कोदनिया के चंद्र शेखर पटेल, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सलोनिया की मृदुला चौधरी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की अल्का सोनी तथा गौहनिया की आरती सम्मानित हुई। एसएसएसवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मणिशंकर तिवारी, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, वारिज नयन शर्मा, महाराजा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. राम कृष्ण मिश्र, भारतीय इंटर कॉलेज के राम सुरेश मिश्र, फा‌र्ब्स इंटर के रियाल अहमद, राजकीय विद्यापीठ इंटर कॉलेज के डॉ.रमेश मिश्र, कनौसा की सिस्टर शांता, रेखा शर्मा, हेमलता, हिदू इंटर कॉलेज रुदौली के राम प्रिया शरण सिंह सम्मानित हुए। राजकरण वैदिक पाठशाला के नीलकांत वर्मा, श्रीरामनिवास बोधायन संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कुलदीप मिश्र, हयग्रीव संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्रियंका सिंह, डेडराज बीजराज संस्कृति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के डॉ.रामानंद शुक्ल, उमापति संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के उमापति त्रिपाठी, एमएलएमएल विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के उदयभान सिंह, सर्वेंद्र विक्रम सिंह, सुभाष इंटर कॉलेज के देवव्रत सिंह, द्वापर विद्यापीठ मया के दानबहादुर सिंह, बच्चूलाल इंटर कॉलेज के मुकेश वर्मा, सर्वोदय इंटर कॉलेज के अशोक कुमार तिवारी, एमएलएमएल इंटर कॉलेज के हरिनारायण ओझा, आदर्श इंटर कॉलेज के नीरज श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। बापू बालिका इंटर कॉलेज की नमिता गौड़, केकेएडी इंटर कॉलेज मजरुद्दीन के कौशलेस शरण सिंह, साहबदीनराम सीताराम इंटर कॉलेज की श्रीमती देवी, मैथडिस्ट ग‌र्ल्स इंटर कॉेलेज के परमेंद्र सिंह, आर्यकन्या की सुप्रिया सिंह, सार्वभौम संस्कृत विद्यालय छोटी छावनी के तुलसीदास, राधेश्याम शास्त्री, संत तुलसी दास इंटर कॉलेज पूरब गांव के गुरु प्रसाद तिवारी, गयादत्त, राजनारायण इंटर कॉलेज के सुरेंद्र कुमार तिवारी, राजमाधव इंटर कॉलेज जलालपुरमाफी के रमेश कुमार मिश्र, माधव सर्वोदय इंटर कॉलेज के धर्मेंद्र पाठक, विमला देवी कॉलेज के ओम प्रकाश दूबे, महारानी सुखमता विद्यालय बासगांव के उमानाथ शुक्ल, शांति देव इंटर कॉलेज के भानु प्रताप मिश्र, राज बहादुर इंटर कॉलेज के वीरेंद्र प्रताप सिंह, ज्ञानोदय दुखहरण इंटर कॉलेज टकसरा के रोहित कुमार मिश्र, लक्ष्मण बाल विद्या मंदिर विद्याकुंड की एकता त्रिपाठी, दीन दयाल इंटर कॉलेज बाकरगंज के अरुण त्रिपाठी, सरस्वती इंटर कॉलेज निमड़ी के राजेंद्र तिवारी, बलराम रामजस इंटर कॉलेज आस्तिकन के दीपांकर तिवारी, रामेश्वर प्रसाद इंटर कॉलेज शाहगंज की मयूरी तिवारी, रामचंद सिंह, इंटर कॉलेज लोहटी सरैया के प्रमोद सिंह को सम्मान मिला। राम सेवक इंटर कॉलेज पाराखान के राजेश कुमार यादव, उदय इंटर कॉलेज के परमेश्वर दीन मौर्य, राजदत्ता इंटर कॉलेज सरौली के देवेंद्र प्रताप शुक्ल, शिवदयाल जायसवाल इंटर कॉलेज के अवनि कुमार शुक्ल, बाबू श्याम सुंदर इंटर कॉलेज सोहावल के अशोक कुमारी, ईश्वर दीन इंटर कॉलेज ददेरा के महेश कुमार, कन्हैया बख्श सिंह इंटर कॉलेज के राजेश सिंह, आरएसडीडी सोहवल सलौनी के पारसनाथ यादव, आदि शक्ति दुर्गा विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तहसीनपुर के आशीष कुमार, अनुपमा, आदर्श इंटर कॉलेज रुदौली संजय द्विवेदी, हाजी साबिर अली इंटर कॉलेज ललुआपुर के सतीश तिवारी, बालिका इंटर कॉलेज मया के सुरेश तिवारी, सरस्वती इंटर कॉलेज भदरसा के देवेंद्र तथा तुलसी राजकीय इंटर कॉलेज अयोध्या की सुधा पांडेय सम्मानित होने वालों में प्रमुख है।

chat bot
आपका साथी