नहरों की सिल्ट सफाई में देरी पर मंत्री नाराज

सीतापुर : ¨सचाई मंत्री धर्मपाल ¨सह ने गुरुवार को जिले में तहसील लहरपुर क्षेत्र के कसरैला व धीरजपुर र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 11:02 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 11:02 PM (IST)
नहरों की सिल्ट सफाई में देरी पर मंत्री नाराज
नहरों की सिल्ट सफाई में देरी पर मंत्री नाराज

सीतापुर : ¨सचाई मंत्री धर्मपाल ¨सह ने गुरुवार को जिले में तहसील लहरपुर क्षेत्र के कसरैला व धीरजपुर रजबहा और हेमपुर माइनर में सफाई कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने नहरों की सफाई कार्य पर नाराजगी जाहिर कर कहा, जिले में 495 किमी. नहरों की सफाई होनी है, अब तक सिर्फ 12 किमी में ही नहरें साफ हुई हैं। मंत्री ने अभियंता को हिदायत दी कि, रबी फसलों की ¨सचाई में लेट-तलीफी न हो इसलिए खेत तक पानी समय से पहुंचे। कृषि में ¨सचाई का विशेष योगदान है, बिना ¨सचाई के कृषि का उत्पादन प्रभावित होता है। मंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में नहरें दो तिहाई ही साफ होती थीं। लेकिन हमने नहरों की सफाई के लिए पर्याप्त धनराशि जिले को उपलब्ध कराई है। इसके बाद भी यदि सफाई कार्य में धनराशि का अभाव होता है तो हमने जिलाधिकारी को मनरेगा से धनराशि की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये हैं। मंत्री ने कहा कि ये पहला मौका है, जब नहरों की सफाई टेल से प्रारंभ कराई गई है। इस अवसर पर विधायक लहरपुर सुनील वर्मा, एसडीएम, अधीक्षण अभियंता प्रभाकर प्रसाद, वरिष्ठ स्टॉफ अधिकारी प्रवीण कुमार आदि उपस्थित रहे। इनका भी निरीक्षण

¨सचाई मंत्री ने परसेंडी क्षेत्र से निकली खीरी ब्रांच के धीरपुर माइनर की हो रही सिल्ट सफाई देखी। फिर अमौरा बेनीरामा व नहर की टेल उमरिया खानपुर का निरीक्षण किया। मंत्री ने सिल्ट सफाई में देरी का कारण अधिशासी अभियंता व जेई से पूछा। साथ ही कार्य में देरी होने से नाराजगी भी जाहिर की।

chat bot
आपका साथी