पोर्टल पर नहीं भरा डाटा, 45 कर्मियों का रुका वेतन

मानव संपदा पोर्टल पर डाटा अपलोड करने में हीलाहवाली पर रोका गया वेतन। समाज कल्याण विभाग के कर्मचारियों को महंगा पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 10:44 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 10:44 PM (IST)
पोर्टल पर नहीं भरा डाटा, 45 कर्मियों का रुका वेतन
पोर्टल पर नहीं भरा डाटा, 45 कर्मियों का रुका वेतन

सीतापुर : मानव संपदा पोर्टल पर डाटा अपलोड न करना समाज कल्याण विभाग के कर्मचारियों को महंगा पड़ा। पोर्टल पर कार्मिक विवरण दर्ज करने में लापरवाही पर समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार ने ब्लॉक पर तैनात एडीओ समाज कल्याण सहित, समाज कल्याण कार्यालय, निगम कार्यालय सहित विभाग से संबंधित शिक्षण संस्थाओं में कार्यरत करीब 45 कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगा दी है। दो दिन में कार्मिक विवरण दर्ज करने का निर्देश भी दिया है। निर्धारित समय में डाटा अपलोड न करने की दशा में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि, मानव संपदा पोर्टल के तहत ऑनलाइन ट्रांसफर सिस्टम के लिए पोर्टल पर कार्मिक विवरण की सूचना निर्धारित प्रारूप पर अपलोड की जानी थी। जिसके लिए समय सीमा भी निर्धारित की गई थी। शुक्रवार तक किसी भी कर्मचारी ने पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं किया। सूचना अपलोड में हीलहवाली पर समाज कल्याण के सभी कार्यालयों में काम करने वाले, विद्यालयों में कार्यरत नियमित व संविदा के सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के जुलाई माह के वेतन आहरण पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी गई है। कर्मचारियों को दो दिन का समय दिया गया है।

chat bot
आपका साथी