महिला अस्पताल में नवजात कन्याओं को बांटे उपहार

डीएम ने माताओं को कन्या सुमंगला योजना के बारे में बताया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 11:09 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 11:09 PM (IST)
महिला अस्पताल में नवजात कन्याओं को बांटे उपहार
महिला अस्पताल में नवजात कन्याओं को बांटे उपहार

सीतापुर : जिला महिला चिकित्सालय में शुक्रवार को कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम हुआ। डीएम विशाल भारद्वाज ने माताओं की नवजात कन्याओं के जन्म पर उपहार भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। यह कार्यक्रम बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत हुआ। डीएम ने लाभार्थी माताओं को कन्या सुमंगला योजना एवं अन्य लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। कहा, कन्या सुमंगला योजना का उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करना है। समान लैंगिक अनुपात स्थापित करना है और बाल विवाह की कुप्रथा को रोकना एवं बालिकाओं के स्वास्थ व शिक्षा को प्रोत्साहन देना है। बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने में सहायता प्रदान करना और बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करना ही कन्या सुमंगला योजना का मकसद है। जिला प्रोबेशन अधिकारी अश्वनी तिवारी ने बताया, कन्या सुमंगला योजना में छह श्रेणी के लाभार्थियों को लाभ दिया जाता है। जिसमें नवजात बालिका जिसका जन्म एक अप्रैल 2019 या उसके पश्चात हुआ हो। ऐसी बालिका को दो हजार रुपये, एक वर्ष तक पूर्ण टीकाकरण पर एक हजार रुपये देने का प्रावधान है। फिर कक्षा एक में बालिका के प्रवेश होने पर दो हजार रुपये देने का नियम है। इस दौरान महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. सुषमा कर्णवाल भी मौजूद रहीं।

इन माताओं को डीएम ने दी भेंट

ममता दीक्षित, पूजा, विजय लक्ष्मी देवी, गीता, कल्पना, सुमन तिवारी, मिथलेश कुमारी, किरण देवी, प्रियंका देवी, रिम्पी देवी, मीरा देवी, राखी कनौजिया, ललिता मिश्रा, अंजली बाजपेयी, प्रियंका मिश्रा, पूजा गोयल, मंजूलता, शहर बानो, शिल्पी पाल, प्रीती, रीतू शूक्ला आदि माताओं की नवजात कन्याओं के जन्म पर उपहार भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी