सीएचसी में गंदगी का अंबार, खुले में डाला जाता मेडिकल कचरा

अस्पताल परिसर में फैली रहती गंदगी कचरा घर से आती दुर्गध बनी समस्या

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 10:38 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 10:38 PM (IST)
सीएचसी में गंदगी का अंबार, खुले में डाला जाता मेडिकल कचरा
सीएचसी में गंदगी का अंबार, खुले में डाला जाता मेडिकल कचरा

सीतापुर: सीएचसी परिसर से लेकर बाहर तक गंदगी का अंबार लगा है। अस्पताल में सफाई की स्थिति खराब है। जगह-जगह गंदगी बिखरी पड़ी रहती है। मेडिकल कचरा खुले में फेंक दिया जाता है। गंदगी के कारण दुर्गध से आस पास के निवासी परेशान हैं।

सीएचसी गेट के पास गंदगी सनी पट्टियां, रुई व कपड़े पड़े रहते हैं। मेडिकल कचरा रखने के लिए कमरे बने हैं। इनका गेट सदैव खुला रहता है। कचरा इधर उधर फैला रहता है। कचरा काफी समय तक जमा रहता है। इससे तेज दुर्गध आती है जो मरीजों व तीमारदारों को परेशान करती है। इसकी दुर्गध से सीएचसी के आस पास रहने वाले लोग भी परेशान हैं। रविकांत, आयुष ने कहा अस्पताल प्रशासन को साफ सफाई सुनिश्चित करनी चाहिए। इसकी अनदेखी की जा रही है। अमरेंद्र व पंकज ने कहा कि सीएचसी में बने कचरा घर से भीषण दुर्गंध आती है। कचरा न निकालने से दुर्गंध परेशान कर रही है। नीरज ने कहा कि अस्पताल परिसर से लेकर गेट के बाहर तक गंदगी के कारण दिक्कतें होती हैं। सीएचसी में आने जाने के लिए लोग नाक पर रूमाल रखकर निकलते हैं।

सफाई न होने से समस्या

सीएचसी में आवासों के पीछे भी गंदगी भरी पड़ी है। परिसर से लेकर बाहर गेट व बाउंड्री के किनारे गंदगी का अंबार लगा है। गंदे कपड़े व गंदगी के ढेर लगे हैं। आवास के पास तो झाड़ियों तक उग आई हैं। इसका कारण समय-समय पर सफाई न कराया जाना है।

वर्जन::

सीएचसी में मेडिकल कचरे का निस्तारण नियमानुसार किया जाता है। इसके लिए चार कमरे भी बने हैं। हालांकि, कमरे हैंडओवर नहीं है। कचरा उसी में डाला जाता है। गेट के बाहर सफाई कराने की जिम्मेदारी नगर पंचायत की है।

-डा. इमरान अली, सीएचसी अधीक्षक

chat bot
आपका साथी