बेटियों का दबदबा, हाईस्कूल में शिवानी और इंटर में प्रियंका टॉपर

यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम में ग्रामीण क्षेत्र के मेधावियों ने बिखेरा जलवा सरदार सिंह कान्वेंट की शिवानी ने प्रदेश की मेरिट में पाया चौथा स्थान

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Jun 2020 11:44 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jun 2020 11:44 PM (IST)
बेटियों का दबदबा, हाईस्कूल में शिवानी और इंटर में प्रियंका टॉपर
बेटियों का दबदबा, हाईस्कूल में शिवानी और इंटर में प्रियंका टॉपर

सीतापुर: यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं के लिए शनिवार का दिन बेहद खास रहा। पूरे साल कड़ी मेहनत का सुखद परिणाम पाकर छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर रही। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में बालिकाओं का दबदबा रहा। इंटरमीडिएट में टॉप थ्री में बालिकाएं ही रहीं तथा हाईस्कूल में जिस छात्रा ने टॉप किया, वह प्रदेश की मेरिट में चौथे स्थान पर रही। सुबह से ही अपने परिणाम रिजल्ट को जानने की उत्सुकता छात्र-छात्राओं में रही। दोपहर 12 बजे परिणाम माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड हुआ। रिजल्ट आशानुरूप पाकर छात्र खुशी से झूम उठे। जिले में हाईस्कूल का परीक्षाफल 82.09 व इंटरमीडिएट 83.24 प्रतिशत रहा। जिले के मेधावी ने प्रदेश में पाया चौथा स्थान

इसबार प्रदेश के टॉप फाइव सफलतम छात्रों में जिले के सरदार सिंह कांवेंट इंटर कॉलेज महमूदाबाद की छात्रा शिवानी वर्मा ने चौथा स्थान पाते हुए जिले का नाम रोशन किया। मोबाइल लैपटॉप पर देखा परिणाम

माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर परिणाम तो बाद में अपलोड हुआ। लेकिन छात्र-छात्राओं ने पहले से ही मोबाइल, लैपटॉप व कंप्यूटर के माध्यम में वेबसाइट खोलकर तलाशना शुरू कर दिया था। जैसे ही रिजल्ट आया सभी ने अपना रोलनंबर डाल कर परिणाम जाना। वहीं, डीआइओएस भी मोबाइल पर रिजल्ट देखते नजर आए।

सफल परीक्षार्थियों को बधाई

'पूरे साल कड़ी मेहनत करने के बाद जब परीक्षार्थी सफल होते हैं तो उनके लिए यह दिन सबसे बड़ा होता है। इसबार का परीक्षा परिणाम बहुत खास है क्योंकि हमारे जिले की मेधावी छात्रा ने प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है। सफलता के लिए छात्रों के शिक्षकों, माता-पिता को भी ढेरों बधाई। '

नरेंद्र शर्मा, डीआइओएस हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम

पंजीकृत परीक्षार्थी - 47629

शामिल परीक्षार्थी - 44,780

परीक्षा छोड़ने वाले- 2849

उत्तीर्ण परीक्षार्थी- 36,761

फेल परीक्षार्थी- 8,019

पास बालक-77.85 प्रतिशत

पास बालिका- 87.34 प्रतिशत इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम

पंजीकृत परीक्षार्थी - 38,561

शामिल परीक्षार्थी - 36,619

परीक्षा छोड़ने वाले- 1,942

उत्तीर्ण परीक्षार्थी- 30840

फेल परीक्षार्थी- 5779

पास बालक-80.22 प्रतिशत

पास बालिका-87.11 प्रतिशत

chat bot
आपका साथी