कसमंडा सीएचसी अधीक्षक को डेंगू

स्त्रड्डठ्ठद्दह्व द्बठ्ठ ष्द्बह्ल4स्त्रड्डठ्ठद्दह्व द्बठ्ठ ष्द्बह्ल4स्त्रड्डठ्ठद्दह्व द्बठ्ठ ष्द्बह्ल4स्त्रड्डठ्ठद्दह्व द्बठ्ठ ष्द्बह्ल4

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 11:14 PM (IST) Updated:Sat, 23 Nov 2019 06:04 AM (IST)
कसमंडा सीएचसी अधीक्षक को डेंगू
कसमंडा सीएचसी अधीक्षक को डेंगू

सीतापुर : जिले में डेंगू का डंक लोगों को अपनी चपेट में लेता जा रहा है। दिन पर दिन प्रकोप बढ़ रहा है, लेकिन जिम्मेदार सबकुछ कंट्रोल में होने का दावा करते थम नहीं रहे है। सबसे चौंकाने वाला मामला कसमंडा ब्लॉक में सामने आया है, जहां पर सीएचसी अधीक्षक को डेंगू ने डंक मारकर बीमार कर दिया है। सबसे प्रभावित खैराबाद इलाके में भी डेंगू के दो और मरीज पाए गए हैं। जिले में डेंगू बेकाबू होता जा रहा है। सीडीपीओ समेत 15 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन महकमा डेंगू से मौत नकारने पर तुला है। स्वास्थ्य महकमे की लापरवाही का ही नतीजा है कि कसमंडा सीएचसी अधीक्षक डॉ. अरविद बाजपेयी को डेंगू हो गया है। उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह से बुखार आ रहा था। दवा असर नहीं कर रही थी। जांच कराने पर रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर डेंगू की पुष्टि हुई। इलाज चल रहा है। कुछ सुधार है। वहीं, खैराबाद के मुहल्ला महेंद्री टोला निवासी इंटर के छात्र प्रसून मिश्र 16 पुत्र प्रभात मिश्र, मुहल्ला बाजदारी टोला निवासी हैदर खान कई दिनों से बुखार से तप रहे थे। डॉक्टर से दवा ली, लेकिन फायदा नहीं हुआ। एलाइजा टेस्ट कराने पर दोनों में डेंगू की पुष्टि हुई। हैदर का लखनऊ में इलाज चल रहा है। वहीं सीएचसी में जांच के बाद छात्र की प्लेटलेट्स लगातार घट रही है। उसका प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। खैराबाद अधीक्षक डॉ. रमाशंकर यादव ने बताया शुक्रवार को टीम ने महेंद्री टोला, अर्जुनपुर, कसबाती टोला, कमालसरांय में पहुंचकर बुखार पीड़ित दस लोगों की जांच की गई है।

chat bot
आपका साथी