खुशियों का टीका, सुबह से ही दिखने लगा था उत्साह

प्रधानमंत्री के भाषण के सजीव प्रसारण में सुस्त इंटरनेट से आई दिक्कत

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 10:29 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 10:29 PM (IST)
खुशियों का टीका, सुबह से ही दिखने लगा था उत्साह
खुशियों का टीका, सुबह से ही दिखने लगा था उत्साह

सीतापुर : शनिवार सुबह के नौ बज रहे हैं। वैक्सीनेशन सेंटर जिला महिला अस्पताल की नई बिल्डिग के प्रथम तल पर कोरोना टीकाकरण की तैयारियां शुरू हो गई हैं। ड्यूटी में लगे कर्मियों का आना शुरू हो गया है।

सीएमओ डॉ. मधु गैरोला, एसीएमओ डॉ. पीके सिंह, सीएमएस डॉ. सुषमा कर्णवाल वैक्सीनेशन सेंटर आ गई हैं। सेंटर पर साफ-सफाई हो रही है। कुर्सी-मेज दुरुस्त किया जा रहा है। अब 10.05 बज चुके हैं। सीएमओ, सीएमएस ड्यूटी कर्मियों को टीकाकरण के बारे में समझा रही थीं। उसी बीच डीएम विशाल भारद्वाज महिला अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर पर आ गए। प्रवेश द्वार पर गार्ड लाभार्थियों की थर्मल स्क्रीनिग कर रहे थे। यहां भीड़ थी। डीएम भीड़ देखकर नाराज हुए। इसके बाद मातहत मीडिया कर्मियों पर ही बरसने लगे। उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। टीकाकरण रूम में भीड़ न होने की हिदायत देकर डीएम लौट गए। धीरे-धीरे कर 10.30 बज चुके हैं। प्रधानमंत्री के भाषण का लाइव प्रसारण होने में नेटवर्किंग की बाधा रही। कुछ देर तक सीएमओ साउंड के स्पीकर से ही प्रधानमंत्री का भाषण सुनती रहीं। हालांकि फिर नेटवर्किंग चालू होने से भाषण का प्रसारण शुरू हो गया। इसके बाद प्रथम लाभार्थी महिला अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनीता कश्यप को टीका लगा। टीके का प्रभाव देखने-समझने को विशेषज्ञों की निगरानी में इन्हें ऑब्जरवेशन रूम में आधे घंटे तक बैठाया गया। इस रूम में सीएमओ ने पहुंचकर डॉ. सुनीता का हाल पूछा। इसी तरह अन्य लाभार्थियों के टीकाकरण होने के बाद उन्हें ऑब्जरवेशन रूम में आधे घंटे बैठाया गया। केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था के बीच लाभार्थियों का टीकाकरण हो रहा है। उनका आधार कार्ड और फोटो पहचान पत्र से ऑनलाइन सत्यापन करने के बाद लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीनेशन का लाभ दिया जा रहा है।

महिला अस्पताल में डटी रहीं सीएमओ

सुबह नौ बजे से सीएमओ डॉ. मधु गैरोला जिला महिला अस्पताल वैक्सीनेशन सेंटर पर डटी रहीं। इनकी निगरानी में टीकाकरण कार्यक्रम संपन्न हो रहा है। सेक्टर मजिस्ट्रेट के तौर पर नायब तहसीलदार आकांक्षा जोशी को लगाया गया है। बढि़या टीका, कोई दर्द नहीं, कोरोना से भय भी खत्म : डॉ. सुनीता

जिला महिला अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर टीकाकरण की पहली लाभार्थी बनी डॉ. सुनीता कश्यप ने कहा, टीका लगने के दौरान कोई खास दर्द नहीं और न ही उन्हें कुछ अस्वस्थता महसूस हो रही है। अच्छा लग रहा है। कोई भय नहीं है। खुशी इस बात की है कि उन्हें अब कोरोना संक्रमण भी जल्दी प्रभावित नहीं कर पाएगा। डॉ सुनीता ने बताया, उनके बाएं हाथ के बाजू पर टीका लगा है। टीका लगने के दौरान कोई दिक्कत नहीं हुई है।

chat bot
आपका साथी