कांग्रेस 41 वार्डों में लड़ाएगी समर्थित, सूची जारी

वार्ड एक से अशोक कुमार वर्मा तीन से सत्येंद्र कुमार मौर्य 12 से सुधाकर प्रसाद मिश्र 13 से सुरेंद्र पाल 16 से पूनम राज 18 से बनवारी लाल कनौजिया 19 से लौंग श्री 20 से विजय लक्ष्मी चौधरी 22 से संतोष भार्गव 24 से अनूप कुमार शुक्ल 26 में कामिनी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 11:42 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 11:42 PM (IST)
कांग्रेस 41 वार्डों में लड़ाएगी समर्थित, सूची जारी
कांग्रेस 41 वार्डों में लड़ाएगी समर्थित, सूची जारी

सीतापुर : लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कांग्रेस ने भी जिला पंचायत सदस्य पद के समर्थितों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में कांग्रेस ने जिले के 79 वार्डों में से 41 में समर्थितों की घोषणा की है। परिस्थितियों को देखते हुए कांग्रेस शेष सीटों पर किसी को भी समर्थित घोषित नहीं करेगी।

वार्ड एक से अशोक कुमार वर्मा, तीन से सत्येंद्र कुमार मौर्य, 12 से सुधाकर प्रसाद मिश्र, 13 से सुरेंद्र पाल, 16 से पूनम राज, 18 से बनवारी लाल कनौजिया, 19 से लौंग श्री, 20 से विजय लक्ष्मी चौधरी, 22 से संतोष भार्गव, 24 से अनूप कुमार शुक्ल, 26 में कामिनी, 27 में रीना वर्मा, 28 से रेहाना खातून, 31 से अमरेंद्र सिंह, 32 से नीतेंद्र कुमार सोनी, 33 से वीरपाल अर्कवंशी, 34 से उदयप्रकाश शुक्ल, 36 से रामसहारे पाल, 37 से अनीता राठौर, 39 से अक्षय श्रीवास्तव, 40 से डा. रमेश चंद्र मौर्य, 41 से सोफीना बानो, 42 से पूनम मौर्य, 44 से अनिल कुमार जायसवाल, 46 से गोमती भार्गव, 48 से भानुप्रताप, 49 से मोहम्मद अली, 50 से मीना मिश्रा, 51 से राजेश चौधरी, 52 से विजयेंद्र पाल सिंह, 53 से आबिद अली, 55 से अनुज कुमार, 56 से डा. मुनेश्वर रावत, 63 से मो. जावेद, 64 से पुष्पा देवी, 67 से नीलम बहेलिया, 68 से सीमा सैनी, 69 से सरोज देवी, 70 से हसीब खान, 71 से मंतशा, 79 से ऐजाजुद्दीन अंसारी को समर्थन दिया गया है।

वर्जन -

हमने 41 समर्थितों की सूची जारी कर दी है। 38 वार्ड हमने ओपन छोड़े हैं। इन वार्डों में परिस्थितियों को देखते हुए दावेदारों का समर्थन किया जाएगा।

- उत्कर्ष अवस्थी, जिलाध्यक्ष कांग्रेस

chat bot
आपका साथी