अधर में अटका परिणाम, विजयी उम्मीदवार हलकान

सुबह से शाम तक सदर तहसील में चक्कर काटते रहे उम्मीदवार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 12:55 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 12:55 AM (IST)
अधर में अटका परिणाम, विजयी उम्मीदवार हलकान
अधर में अटका परिणाम, विजयी उम्मीदवार हलकान

सीतापुर : जिला पंचायत सदस्यों की मतगणना में जिम्मेदारों ने लापरवाही की हद ही कर दी। मतगणना के चौथे दिन भी आधिकारिक परिणाम घोषित नहीं किए जा सके हैं। इस बारे में सही जानकारी भी नहीं दी जा रही है। बुधवार शाम सात बजे तक राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर नजर डालें तो अब तक सीतापुर जिले के आठ जिला पंचायत सदस्यों के ही परिणाम दिख रहे हैं। जबकि रात आठ बजे तक 57 निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों की सूची जारी कर दी। मिश्रिख इलाके के जिला पंचायत वार्ड संख्या-40 से चुनाव जीतने वाले संतोष यादव 12 बजे सदर तहसील पहुंच गए। प्रमाण पत्र की आस में एआरओ के चक्कर लगाने शुरू किए। अभी दे रहा हूं, अभी दे रहा हूं का जवाब सुनते-सुनते शाम के पांच गए। जीत का प्रमाण पत्र उनके हाथ नहीं आया। वार्ड संख्या-39 से जिला पंचायत सदस्य चुनी गईं रीता पाल भी सुबह 11 बजे सदर तहसील आ गई थी। पूरा दिन गुजर जाने के बाद भी उन्हें प्रमाण पत्र नहीं मिला। इसी तरह के अन्य जिला पंचायत वार्डों से चुनाव जीतने वाले उम्मीदवार सदर तहसील में यहां से वहां भटकते नजर आए। जिला पंचायत सदस्य संतोष यादव ने बताया कि, हम लोगों को कल से परेशान किया जा रहा है। मंगलवार को ही प्रमाण पत्र मिल जाना था। वार्ड संख्या 21 से 40 के एआरओ एसडीओ वन विभाग ने बताया कि, मिश्रिख इलाके के जिला पंचायत सदस्यों का प्रमाण पत्र तैयार हो रहा है। अब तक करीब 10 नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को जीत का प्रमाण पत्र दिया जा चुका है। हरगांव व खैराबाद से अब तक नहीं आया परिणाम

वार्ड संख्या एक से 20 के एआरओ समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि हरगांव ब्लाक इलाके के जिला पंचायत वार्डों का परिणाम अब तक प्राप्त नहीं हुआ है। मतगणना स्थल से परिणाम आ जाए। मिलान के बाद प्रमाण पत्र वितरित कर दिया जाएगा। करीब 12 विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया जा चुका है। वहीं वार्ड 21 से 40 के एआरओ ने बताया कि खैराबाद ब्लाक के जिला पंचायत वार्डों से परिणाम आना बाकी है। अन्य ब्लाकों से रिजल्ट आ चुका है। प्रमाण पत्र दिए जा रहे हैं। शाम तक जारी हो जाएगा वार्ड 41 से 60 तक का परिणाम

जिला पंचायत के वार्ड संख्या 41 से 60 के एआरओ जिला कृषि अधिकारी अखिलानन्द पांडेय ने बताया कि सभी ब्लाकों से परिणाम प्राप्त हो गया है। मिलान के बाद शाम तक रिजल्ट की आधिकारिक घोषणा हो जाएगी। निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को प्रमाण पत्र दे दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी