आओ लें संकल्प, मतदान ही है सही विकल्प

सीतापुर 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में मतदाताओं ने मतदान करने का संकल्प लिया। आओ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 11:00 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 11:00 PM (IST)
आओ लें संकल्प, मतदान ही है सही विकल्प
आओ लें संकल्प, मतदान ही है सही विकल्प

सीतापुर : 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में मतदाताओं ने मतदान करने का संकल्प लिया। आओ मतदान करें, मेरा वोट-मेरा अधिकार स्लोगन से मतदान करने का सबक सिखाया गया। राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में हुए कार्यक्रम में डीएम विशाल भारद्वाज ने मतदाताओं को शपथ दिलाई। स्कूल बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से वोट का महत्व समझाया। मेंहदी, स्लोगन, रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से भी मतदान के प्रति जागरूक किया गया। परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों ने भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन सेक्रेड हार्ट डिग्री कॉलेज की शशिकला मिश्रा ने किया। इस मौके पर एडीएम विनय पाठक, एसडीएम सदर अमित भट्ट, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अनुपम मिश्र आदि मौजूद रहे।

इनको मिला सम्मान

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में डीएम विशाल भारद्वाज ने छात्र प्रेम सोनी, वर्तिका सिंह, अनवारुल जफर, अंशिका चतुर्वेदी, प्रिया तिवारी, साक्षी त्रिपाठी, अंशु कुमार व प्रियम यादव को पुरस्कृत किया। वहीं सेक्रेड हार्ट डिग्री कॉलेज के छात्र सचिन मिश्रा को लखनऊ में पुरस्कृत किया। भाषण में मान्या मिश्रा मिश्रा, काजल कनौजिया, प्रियांशी चौधरी को पुरस्कृत किया गया। वहीं अहसान फातिमा, अवनि पाल, महिमा यादव को स्लोगन व अंकेश यादव, देवाचर्ना व रजत तिवारी को चित्रकला प्रतियोगिता का पुरस्कार दिया गया। बेहतर काम करने वाले बीएलओ को भी प्रशंसा पत्र दिया गया।

मिश्रिख : एसडीएम गिरीश झा ने यशोदा कन्या महाविद्यालय में मतदाताओं को शपथ दिलाई। तहसीलदार चंद्रकांत त्रिपाठी, नायब तहसीलदार विदेह सिंह, लेखपाल आनंद वीर सहित छात्र-छात्राओं ने शपथ ली। कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार यादव ने पुलिस बल के साथ मतदान की शपथ ली।

महमूदाबाद : काल्विन इंटर कालेज में एसडीएम सुरेश कुमार ने मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित किया। छात्रों ने जागरूकता रैली निकाल मतदान का संदेश दिया। सीओ रविशंकर प्रसाद, तहसीलदार अशोक कुमार, प्रवक्ता डा. बृजकिशोर आदि मौजूद रहे।

कल्ली चौराहा : गोंदलामऊ इलाके के प्राथमिक विद्यालय हाजीपुर में मतदाता दिवस मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनूप कुमार तिवारी ने छात्रों व ग्रामीणों को मतदाता शपथ दिलाई।

रामकोट : प्रिया डे पब्लिक इंटर कॉलेज भौवापुर सिकटिहा में मतदाता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम हुआ। मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। वैभव दीक्षित, अशोक मिश्र आदि मौजूद रहे। ज्ञान स्थली इंटर कॉलेज में कार्यक्रम हुआ। प्राचार्य कल्पना बाजपेयी ने मतदाता का महत्व बताया। पूर्व माध्यमिक स्कूल, प्राथमिक स्कूल, विवेकानंद जूनियर हाईस्कूल में जागरूकता कार्यक्रम हुआ।

chat bot
आपका साथी