मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी पहुंचे गोशाला, गंदगी देख नाराज

रामपुर मथुरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत तिलपुरा में स्थित गोशाला में शनिवार को चार गोवंशों की मौत हो गई थी। मंगलवार को मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने किया निरीक्षण।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 10:32 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 10:32 PM (IST)
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी पहुंचे गोशाला, गंदगी देख नाराज
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी पहुंचे गोशाला, गंदगी देख नाराज

सीतापुर : ब्लॉक रामपुर मथुरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत तिलपुरा में स्थित गोशाला में शनिवार को चार गोवंशों की मौत पर दैनिक जागरण ने 10 अगस्त के अंक में चार गोवंशों की मौत, गोशाला में ही पड़ा रहा एक का शव शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। जिस पर सीडीओ संदीप कुमार ने जांच के निर्देश दिए थे। निर्देशों के अनुपालन में मंगलवार को मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामअचल गोशाला पहुंचे। परिसर में व्याप्त गंदगी व अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जाहिर की। पशु चिकित्सा अधिकारी राकेश मलिक व प्रधान राम प्रकाश के बयान दर्ज किए गए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि गोशाला में भूसा रखने के लिए गोदाम नहीं है। वहीं प्रकाश व खड़ंजा भी नहीं लगा है। उन्होंने बताया कि अव्यवस्थाओं को दूर करने के लिए बीडीओ को पत्र लिखेंगे।

chat bot
आपका साथी